ताजमहल में दिखे भोलेनाथ, बोले- ‘मकबरा नहीं शिव मंदिर है’, सच सुन छा गया सन्नाटा

admin

ताजमहल में दिखे भोलेनाथ, बोले- 'मकबरा नहीं शिव मंदिर है', सच सुन छा गया सन्नाटा

Last Updated:March 15, 2025, 20:32 ISTAgra News: उत्तर प्रदेश के आगरा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां ताजमहल में अचानक भोलेनाथ दिखाई दिए. नजारा देख सीआईएसएफ की टीम तक हैरान रह गई. भोलेनाथ ने कहा कि- ये मकबरा नहीं शिव मंदिर है. शख्स का स…और पढ़ेंयुवक भगवान शिव बनकर ताजमहल का दीदार करने पहुंचा.आगराः ताजमहल देखने के लिए दुनिया भर के लोग हर दिन आगरा पहुंचते हैं. विश्व के सात अजूबों में से एक आगरा में बनी ताजमहल इमारत यूं तो एक मकबरा, लेकिन अब भारत में उसे लेकर कई तरह के दावे किए जाते हैं. एक पक्ष का कहना है कि यह अकबर का बनवाया हुआ मकबरा है, तो दूसरे पक्ष का कहना है कि यह भगवान शिव का मंदिर है. इसी ताजमहल में घटित हुआ एक वाक्या चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां शनिवार दोपहर अचानक भगवान भोलेनाथ दिखाई दिए. बड़ी-बड़ी जटाएं, हाथ में त्रिशूल लिए हुए. शिव का वेश बनाकर युवक ताजमहल देखने के लिए अंदर पहुंचा और उसने कहा यह मकबरा नहीं शिव मंदिर है. जवाब सुन लोगों के बीच सन्नाटा छा गया.

आगरा में आज ताजमहल के अंदर भगवान शिव की वेषभूषा में एक पर्यटक जा पहुंचा. पर्यटक ने भगवान शिव की तरह भी पहनावा पहना हुआ था. इतना ही नहीं बल्कि हाथ में त्रिशूल और डमरू लिए हुए थे. उसने बड़ी-बड़ी नकली जटाएं भी लगा रखी थीं. उसे देखकर हरकोई हैरत में पड़ गया. पहले तो भोलेनाथ टिकट खरीदने के लिए लाइन में लग गए. उसके बाद जब एंट्री होने लगी, तो त्रिशूल देखकर सुरक्षा गार्ड ने वह जमा करने के लिए कह दिया. जब युवक अंदर प्रवेश करने लगा, तो पीछे-पीछे एएसआई और सीआईएसएफ के जवान भी जा पहुंचे.

यह भी पढ़ेंः बंद AC से आ रही थी अजीब आवाजें…सोचा छिपकली होगी, पर ढक्कन खोलते ही थम गईं सांसें!

सुरक्षा कर्मियों ने किसी भी प्रकार की अनहोनी होने से पहले सतर्कता बरतते हुए भोलेनाथ बने शख्स की निगरानी की. उस युवक को देखकर लोग आकर्षित होने लगे और उसके साथ फोटो खिंचाने लगे. इस दौरान भगवान शिव के अवतार में पहुंचे पर्यटक ने कहा कि सनातन धर्म कभी झूठ नहीं बोलता. ताजमहल शिव जी का मंदिर है. तेजो महालय है, अभी नहीं तो बाद में सच जरूर सामने आएगा. यह सुनकर लोगों में सन्नाटा छा गया. जिसके बाद वह ताज महल का दर्शन कर बाहर आ गया.

बता दें कि, ताजमहल को तेजो महल कहने वाले अन्य लोगों ने भी वहां पहुंचकर हरकत करने का प्रयास किया है. बीते दिनों एक युवक जल लेकर ताजमहल में जल अर्पित करने के लिए भी जा पहुंचा था, तो इसके अलावा भी ताजमहल पर भगवा झंडा फहराने और चालीसा पाठ करने की कोशिश की जा चुकी है. हालांकि पुलिस ने उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की थी. अब यह भोलेनाथ का वेश बनाकर ताजमहल पहुंचने वाले पर्यटक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Location :Agra,Agra,Uttar PradeshFirst Published :March 15, 2025, 20:32 ISThomeuttar-pradeshताजमहल में दिखे भोलेनाथ, बोले- ‘मकबरा नहीं शिव मंदिर है’, सच सुन छाया सन्नाटा

Source link