ताजमहल की मस्जिद समेत अन्य मस्जिदों के अदा की गई जुमा की नमाज

admin

ताजमहल की मस्जिद समेत अन्य मस्जिदों के अदा की गई जुमा की नमाज



आगरा. मुकद्दस रमजान में ताजनगरी आगरा में शुक्रवार को अलविदा के जुमा की नमाज अदा की गई. ताजनगरी की शाही जामा मस्जिद के साथ ही ताजमहल की मस्जिद समेत प्रमुख मस्जिदों में नमाज अदा की गई. मस्जिद इंतजामिया कमेटियों ने नमाज की तैयारियां नमाज से पहले ही पूरी कर ली थी. हालांकि आगरा प्रशासन के द्वारा नमाज को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए थे. जिन मस्जिदों में नमाज हो रही थी वहां से प्रशासन की ओर से रूट डायवर्ट कर दिया गया और जगह-जगह पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई. वही बड़ी मस्जिदों में भीड़ से बचने के लिए आसपास की मस्जिदों में नमाज पढ़ने की अपील की गई.
इस्लामिया लोकल एजेंसी के अध्यक्ष/ सदर मोहम्मद जाहिद ने बताया कि शाही जामा मस्जिद में अलविदा जुमे की नमाज दोपहर 1:30 बजे अदा की गई. हालांकि नमाज़ से पहले हमने नमाजियों से कह दिया था की कोई भी नमाजी बाहर रोड पर नमाज नही पढ़ेगा. अगर मस्जिद में जगह नही मिलती है तो दूसरी मस्जिदों में जाकर नमाज अदा करें. ताजमहल की शाही मस्जिद के साथ ही लोहामंडी शाही मस्जिद, मस्जिद कलां, नूरी मस्जिद समेत शहर की प्रमुख मस्जिदों में जुमा अलविदा की नमाज अदा की गई.
इलाके की मस्जिदों में नमाज अदा करने की गई थी अपीलहिंदुस्तानी बिरादरी के अध्यक्ष डॉ. सिराज कुरैशी के द्वारा नमाजियों से अपील की गई कि मौजूदा हालात देखते हुए जरूरी है कि लोग अपने इलाकों की मस्जिदों में ही अलविदा की नमाज अदा करें. इससे जामा मस्जिद सहित बड़ी मस्जिदों में भीड़ का दबाव कम होगा और सड़क पर नमाज पढ़ने से बचा जा सकेगा.
पुलिस/प्रशासन रहा अलर्टअलविदा जुमा की नमाज से पहले से आगरा पुलिस प्रशासन के द्वारा मस्जिदों के आसपास गश्त की गई. मस्जिदों के बाहर पुलिस की तैनाती कर दी गई थी. एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह, एसपी सिटी विकास कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट प्रतिपाल चौहान, एसीएम दीप्ति यादव के द्वारा नमाज से पहले मस्जिदों का जायजा लिया गया. जिससे कोई अनहोनी न हो सके.
इस समय पर हुई नमाजकैंथ वाली मस्जिद में दोपहर 1:30 बजे, ताजमहल मस्जिद में दोपहर 1:45 बजे, अकबरी मस्जिद में दोपहर 1:45 बजे, लोहामंडी मस्जिद पर दोपहर 2:00 बजे, मस्जिद टाल हबीबुल्लाह में दोपहर 2:00 बजे अलविदा जुमा की नमाज अदा की गई. वहीं नमाज के बाद मस्जिद के इमाम के द्वारा ईद की नमाज का समय भी बता दिया गया. ईद की नमाज आगरा की ईदगाह में सुबह 7 बजे और शाही जामा मस्जिद में सुबह 07:30 बजे अदा की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Agra news, UP newsFIRST PUBLISHED : April 29, 2022, 21:29 IST



Source link