आगरा: ताजमहल देखने देश-विदेश के कोने-कोने से लोग आगरा जाते हैं. हरियाणा के सोनीपत से 26 वर्षीय पर्यटक हितेश कुमार उर्फ हर्ष शर्मा भी अपने साथियों के साथ ताजमहल का दीदार करने आगरा आए थे. वहां सोमवार सुबह टिकट विंडो के पास उन्हें अचानक साइलेंट हार्ट अटैक आ गया. घटना के दौरान वह जमीन पर गिर पड़े. इससे वहां मौजूद पर्यटक और उनके साथी घबरा गए. मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गयी. उसी भीड़ से एक व्यक्ति ने उन्हें CPR दिया.
CPR देने का वीडियो वायरलमौके पर मौजूद चेकिंग अधिकारी निरीक्षक वैस अहमद और थाना ताज सुरक्षा पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम के प्रभारी उप निरीक्षक शिवराज सिंह ने अपनी टीम के साथ तत्काल कार्रवाई करते हुए पर्यटक को प्राथमिक उपचार दिलाया. मौके पर जब दूसरे पर्यटकों ने देखा कि एक पर्यटक बेहोश हो गया है तो सूझबूझ दिखाते हुए तुरन्त एक पर्यटक ने उसे CPR दिया. पश्चिमी गेट पार्किंग स्थित पर्यटक सुविधा केंद्र से एम्बुलेंस मंगाई गई और नर्सिंग ऑफिसर प्रेम सिंह ने उन्हें तुरंत एमरजेंसी सहायता दी. इसके बाद पर्यटक को जिला अस्पताल भिजवाया गया.
समय पर मिले इलाज़ की बदौलत मिली जानअस्पताल में समय पर मिले उपचार से हितेश कुमार की स्थिति में सुधार हुआ और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. उनके साथ आये दोस्त हिमांशु राजपूत ने बताया कि अब उनकी तबीयत स्थिर है और वे होटल लौट गए हैं. हिमांशु ने ताज सुरक्षा पुलिस के सहयोग के लिये शुक्रिया अदा किया.
ACP ताज सुरक्षा अरीब अहमद ने बताया, “यह पहला मामला नही है. हम सक्रियता और तत्परता के कारण आए दिन इस प्रकार की आपात स्थितियों में पर्यटकों की मदद करते हैं. ताज सुरक्षा पुलिस पर्यटकों की मदद करने के लिए टूरिस्ट डिलाइट कार्यक्रम भी चल रही है. पर्यटकों को बचाने के लिए जिन कर्मियों ने फुर्ती दिखाई उनमें चेकिंग अधिकारी निरीक्षक वैस अहमद, क्विक रिस्पांस टीम प्रभारी उप निरीक्षक शिवराज सिंह, महिला आरक्षी लक्ष्मी देवी और रिंकी राघव शामिल रहे. इनके अच्छे काम की सराहना की गई.
Tags: Agra news, Agra news today, Agra taj mahal, Local18, Taj mahalFIRST PUBLISHED : November 25, 2024, 22:55 IST