आगरा. ताजमहल घूमने आई मणिपुर की 11 साल की मासूम लिसिप्रिया गैर ज़िम्मेदार अधिकारियों को ज़िम्मेदारी का पाठ पढ़ा गई. जी हां, सुनने में बड़ा अटपटा लग रहा होगा लेकिन यह सच है. पर्यावरण को लेकर लोगों को जागरूक करने वाली लिसिप्रिया जब अपने परिवार के साथ ताजमहल घूमने आई, तो यमुना तट पर पॉलिथीन और गंदगी का अंबार देखकर उससे रहा नहीं गया. वह ताजमहल से वापस यमुना तट पर पहुंची और हाथ में पोस्टर लेकर फोटो खिंचवाने लगी. इन तस्वीरों में ताजमहल के पीछे गंदगी का सच बयान हुआ.
Source link