टैटू बनवाने के हैं शौकीन… तो इन बातों का रखें ख्याल, वरना होगा ये बड़ा नुकसान

admin

टैटू बनवाने के हैं शौकीन... तो इन बातों का रखें ख्याल, वरना होगा ये बड़ा नुकसान



सिमरनजीत सिंह/शाहजहांपुर: आधुनिकता के इस दौर में शरीर पर टैटू बनवाने का चलन खासा बढ़ा है. आज कल के युवाओं में इसका अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है. अगर आप भी शरीर पर टैटू बनवाने के बारे में सोच रहे हैं तो सावधान हो जाइये. जी हां, आपके शरीर पर बना टैटू भले ही आपको आकर्षक बना सकता है, लेकिन इससे आपके सेहत के कई नुकसान भी हो सकते हैं.

टैटू बनवाने का क्रेज शाहजहांपुर के युवाओं के सर चढ़कर बोल रहा है. युवा खुद को आकर्षक दिखाने के लिए अपने शरीर पर तरह-तरह के टैटू डिजाइन कराते हैं. टैटू बनवाने का चलन पिछले कुछ सालों से खूब चल रहा है. लेकिन यह टैटू आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक भी हो सकते हैं. ज्यादातर युवा बिना सोचे समझे किसी भी टैटू आर्टिस्ट से टैटू बनवा लेते हैं, जो और भी ज्यादा हानिकारक है.

टैटू से हो सकता है स्किन कैंसरत्वचा रोग विशेषज्ञों डॉक्टर रवि मोहन ने बताया कि टैटू बनवाने के दौरान इस्तेमाल की जा रही स्याही की गुणवत्ता अगर सही नहीं है तो ये हानिकारक सकता है. टैटू बनवाने के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली निडिल अगर पहले इस्तेमाल जा चुकी है तो आप कई बीमारियों का शिकार हो सकते हैं. डॉ रवि मोहन कहते हैं कि अति किसी भी चीज की नुकसानदायक होती है. ऐसे में टैटू बनवाना फिर उसको मिटवाना बेहद ही हानिकारक है.

गुणवत्ता का रखें ध्यानडॉक्टर रविमोहन यह अभी कहते हैं कि यह भी तय करता है कि आपने टैटू किस अंग पर बनवाया है और टैटू किस उम्र में बनवाया गया है. वही टैटू बनवाने में इस्तेमाल की गई स्याही और निडिल प्रमाणित कंपनी द्वारा बनाई गई है या नहीं और टैटू आर्टिस्ट भी प्रशिक्षित है या नहीं. अगर इन सब चीजों का ख्याल न रखने पर आप कई गंभीर बीमारियों का शिकार हो सकते हैं.

बार-बार ना बनवाएं टैटूऐसे में अगर आप अपने शरीर के किसी हिस्से पर टैटू बनवाना चाहते हैं, तो बेहद सोच समझ कर ही टैटू बनवाएं. बार-बार टैटू बनवाना और मिटवाना आपके लिए और भी हानिकारक हो सकता है. इससे  स्किन कैंसर जैसी गंभीर बीमारी भी हो सकती है.
.Tags: Local18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : September 17, 2023, 20:12 IST



Source link