हाइलाइट्सकैंसर से पीड़ित बाघ किशन की लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में मौत.इस बाघ को 1 मार्च 2009 को किशनपुर टाइगर रिजर्व से रेस्क्यू कर लाया गया था. यह बाघ हिमेंजिओसार्कोनोमा नामक कैंसर से पीड़ित था. लखनऊ. कैंसर से पीड़ित एक नर बाघ किशन (Male Tiger Kishan) की लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान (nawab Wajid Ali Shah Zoological Park) में मौत हो गई. इस बाघ को 1 मार्च 2009 को किशनपुर टाइगर रिजर्व से रेस्क्यू कर लखनऊ के जूलॉजिकल पार्क लाया गया था. कैंसर से पीड़ित नर बाघ किशन ने नवाब वाजिद अली शाह जूलॉजिकल पार्क में अपनी अंतिम सांस ली. स्थानीय लोगों के लिए खतरा बन चुके इस बाघ को 1 मार्च 2009 को किशनपुर टाइगर रिजर्व, कांपटाडा, दुधवा नेशनल पार्क से रेस्क्यू कर लखनऊ के जूलॉजिकल गार्डन लाया गया था.
ये बाघ साल 2008 से स्थानीय लोगों की जिंदगी के लिए खतरा बनकर सामने आया था. कई महीनों की कड़ी मेहनत के बाद बाघ किशन को वन विभाग की टीम ने पकड़ा था. लखनऊ के जूलॉजिकल पार्क में लाने के बाद इसके स्वास्थ्य की जांच की गई तो पता चला कि यह बाघ हिमेंजिओसार्कोनोमा नामक कैंसर से पीड़ित था. यह कैंसर बाघ के कान और मुंह के पास फैला हुआ था. जिसके कारण यह सामान्य रूप से जंगली जानवरों का शिकार करने में पूरी तरह से सक्षम नहीं था. इस कारण से यह स्थानीय मानव जीवन के लिए भी खतरा बन गया था.
दुधवा टाइगर रिजर्व में संदिग्ध हालत में मिला बाघिन का शव, पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया बरेली
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
Flames 2022: मशहूर सिंगर हेमंत बृजवासी के गानों पर झूमे डॉक्टर, बांटे गए मेडल
UP Board Date sheet 2023: यूपी बोर्ड के छात्र तैयार रहें, किसी भी समय आ सकता है 10वीं, 12वीं का टाइम टेबल
School Reopen: सर्दी के चलते कब तक बंद रहेंगे स्कूल, जानिए दिल्ली, यूपी, बिहार समेत अन्य राज्यों का हाल
निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण मामला, HC के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गई यूपी सरकार
Akhilesh Yadav: भारत जोड़ो यात्रा के निमंत्रण बोले SP चीफ अखिलेश यादव, वैसे कांग्रेस-BJP एक ही हैं, अभी न्योता नहीं मिला
Driving In Foggy Weather: रात में सफ़र करते समय इन बातों का रखें ख्याल, झांसी के SSP ने दी ड्राइविंग टिप्स
CM योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी की मां के निधन पर जताया शोक, कहा- एक बेटे के लिए मां पूरी दुनिया होती है
IIT कानपुर की ‘मोबीलैब’ साबित होगी वरदान, चंद मिनटों में आपके फोन पर मिलेगी ब्लड रिपोर्ट
बिल्ली पालेंगे तो नहीं आएगा हार्ट अटैक ! 9500 साल पुराना है इंसान और कैट का कनेक्शन
UP Nagar Nikay Chunav: लंबा टल सकता है यूपी निकाय चुनाव, OBC आरक्षण तय करने में लगेगा इतना वक्त
उत्तर प्रदेश
बाघ किशन जूलॉजिकल पार्क लखनऊ में 13 साल से अधिक समय से रह रहा था और उसका लगातार इलाज किया जा रहा था. समय बीतने के साथ किशन बूढ़ा होने और कैंसर से पीड़ित होने के बाद भी एक सामान्य बाघ की तरह व्यवहार करता रहा. अपने अंतिम कुछ दिनों में किशन ने सामान्य रूप से खाना बंद कर दिया था और उसने अपनी हरकत भी कम कर दी थी. किशन का शुक्रवार को 13 साल बाद कैंसर के कारण निधन हो गया. उद्यान के निदेशक वीके मिश्रा, वन्य जीव चिकित्सक और जूलॉजिकल पार्क के कर्मचारियों ने इस नर बाघ को अंतिम विदाई दी. ये भी बताया गया कि जूलॉजिकल पार्क में बाघिन काजरी फिलहाल खाना खा रही है, लेकिन काफी बूढ़ी होने के कारण कजरी की हालत भी चिंताजनक है. ठंड से बचाने के लिए उसके लिए हीटर आदि के भी इंतजाम किए गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Dudhwa Tiger Reserve, Lucknow news, Tiger, Tiger reserveFIRST PUBLISHED : December 31, 2022, 10:26 IST
Source link