T20I में बांग्लादेश भारी या टीम इंडिया, ये रहा हेड टू हेड रिकॉर्ड, इस बल्लेबाज ने बनाए सबसे ज्यादा रन

admin

T20I में बांग्लादेश भारी या टीम इंडिया, ये रहा हेड टू हेड रिकॉर्ड, इस बल्लेबाज ने बनाए सबसे ज्यादा रन



भारत और बांग्लादेश के बीच 6 अक्टूबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है. टी20 सीरीज की शुरुआत ग्वालियर के न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में होगी. पहला टी20 मुकाबला रविवार 6 अक्टूबर को शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने बांग्लादेश का दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से सूपड़ा साफ किया था. अब टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया तीन मैचों की टी20 सीरीज में बांग्लादेश का 3-0 से सफाया कर सकती है.
भारत बनाम बांग्लादेश टी20 में हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और बांग्लादेश के बीच अभी तक 14 टी20 मैच हुए हैं जिसमें बांग्लादेश ने केवल एक ही मैच जीतने में कामयाबी हासिल की है. भारत ने 13 मैचों में जीत हासिल की है. दोनों टीमों के बीच अंतिम टी20 मैच 22 जून 2024 को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान हुआ था. इस मैच में भारत ने 50 रन से जीत हासिल की थी.
आखिरी बार बांग्लादेश से कब हारा था भारत?
साल 2019 में भारत को बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टी20 मैच में हार का सामना करना पड़ा था. तब रोहित शर्मा भारत के कप्तान थे. यह मैच दिल्ली में हुआ था और भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए थे. बांग्लादेश ने केवल तीन विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य हासिल कर लिया था.
चहल ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए
भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज में युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा 9 विकेट चटकाए हैं. युजवेंद्र चहल ने 6 मैचों में यह विकेट लिए हैं. वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ एक टी20 सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड दीपक चाहर के नाम है, जिन्होंने 3 मैचों में 8 विकेट लिए हैं. बांग्लादेश की ओर से पेसर अल-अलीम-हुसैन ने भारत के खिलाफ टी20 मैचों में सर्वाधिक 8 विकेट लिए हैं. यह विकेट उन्होंने 7 मैचों में हासिल किए थे.
बांग्लादेश के खिलाफ किसने बनाए सबसे ज्यादा रन
भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम हैं, जिन्होंने 13 मैचों में 36.69 की औसत के साथ 477 रन बनाए हैं. रोहित अब टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. वहीं, बांग्लादेश की ओर से शब्बीर रहमान ने भारत के खिलाफ 6 टी20 मैचों में सर्वाधिक 236 रन बनाए हैं, जिसमें उनकी औसत 47.20 की रही है.



Source link