T20 World Cup में क्यों फ्लॉप हो रहे ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा? बचपन के कोच ने उजागर कर दी सबसे बड़ी कमजोरी

admin

Share



Rohit Sharma: रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड टी20 वर्ल्ड कप में हिटमैन के आउट होने के तरीके से खुश नहीं हैं और उनका मानना है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को जोखिम लेने की बजाय पारी को संभालने का रोल निभाना चाहिए. दिनेश लाड चाहते हैं कि रोहित शर्मा विकेट पर अधिक समय बिताएं.
टी20 वर्ल्ड कप में क्यों फ्लॉप हो रहे ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा?
रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड ने कहा, ‘रोहित शर्मा कुछ समय से काफी जोखिम भरा क्रिकेट खेल रहे हैं, जो उन्हें नहीं खेलना चाहिए. मुझे नहीं पता कि वह ऐसा क्यों कर रहे हैं. सिर्फ आक्रामक खेल दिखाकर वह गलती कर रहे हैं.’
पावरप्ले के पहले छह ओवर में जोखिम ले रहे हैं  
दिनेश लाड ने कहा, ‘रोहित शर्मा को क्रीज पर और समय बिताना चाहिए और अपना विकेट नहीं गंवाना चाहिए. मैं नहीं चाहता कि वह पावरप्ले के पहले छह ओवर में जोखिम लें. उन्हें सामान्य और स्वाभाविक खेल दिखाना चाहिए.’ दिनेश लाड ने कहा, ‘रोहित शर्मा को 17-18 ओवर खेलकर हर मैच में 70-80 रन बनाने चाहिए.’
बचपन के कोच ने उजागर कर दी सबसे बड़ी कमजोरी
रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड ने कहा, ‘रोहित का कोच होने के नाते मैं उन्हें पारी संभालने वाले बल्लेबाज के रोल में देखना चाहता हूं, विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में नहीं. वह कुछ देर विकेट पर टिक गए तो लंबी और बेहतरीन पारियां खेलेंगे. वह काफी हवाई शॉट खेल रहे हैं, जो कई बार टी20 क्रिकेट में जरूरी होते हैं, लेकिन उसे नियंत्रित आक्रामकता से खेलना चाहिए.’
(Source : PTI)



Source link