T20 World Cup: Dew in the desert and Loss in Toss could break Team India Virat Kohli dream of Trophy | T20 World Cup: न टीम, न कोई खिलाड़ी, इस वजह से टूट सकता है टीम इंडिया के चैंपियन बनने का ख्वाब

admin

Share



नई दिल्ली: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) में टीम इंडिया (Team India) को सुपर 12 (Super 12) के अपने पहले मैच पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ  10 विकेट की करारी शिकस्त मिली. अब आगे के मैचों में ‘विराट सेना’ के लिए गलती की कोई गुंजाइश नहीं बची है. 

टीम इंडिया को किससे खतरा?

टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली को न सिर्फ अपनी प्लेइंग के सेलेक्शन, विरोधी टीम और उनके खिलाड़ियों का विश्लेषण करना होगा बल्कि टॉस, ओस और पिच की हालत पर भी नजर बनाए रखनी होगी वरना 14 साल बाद भारत के ट्रॉफी ख्वाब टूट सकता है.

यह भी पढ़ें- IPL 2022: वो 3 प्लेयर्स जो बन सकते हैं अहमदाबाद टीम के कप्तान

पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को फायदा

इस टी20 वर्ल्ड कप में टॉस और ओस हर गेम पर असर डाल रहा है. टूर्नामेंट के सुपर 12 में अब तक 10 में से 9 विजेता टीमों ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए मैच को अपने नाम किया है. इसलिए यहां हर मैच में टॉस जीतना एक अहम बात साबित हो रही है. इसे देखते हुए, टॉस जीतने वाले कप्तान बिना किसी झिझक के पहले फील्डिंग का चुनाव कर रहे हैं.

टॉस जीतना बेहद अहम

यूएई में कप्तानों के लिए मैच जीतने का एक ही फॉर्मूला है, टॉस जीतो, पहले गेंदबाजी करो और लक्ष्य का पीछा करके मैच पर कब्जा कर लो. हालांकि, इस टूर्नामेंट में एक मैच ऐसा भी अपवाद देखने को मिला जब टॉस जीतकर अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड को 130 रनों का लक्ष्य दिया और इस मैच में जीत भी दर्ज की थी.


 

चेज करने वाली टीम को फायदा

ऐसा क्रिकेट के खेल में पहली या आखिरी बार नहीं हो रहा है. टी20 वर्ल्ड कप के पिछले सीजनों में भी टॉस और ओस एक अहम फैक्टर रहा है. हाल ही में हुए यूएई की 3 जगहों पर आईपीएल मैचों के दौरान ये साफ तौर से देखने को मिला था, जिसमें टॉस जीतकर टारगेट का पीछा करने वाली टीम 20 मैचों में से 15 में जीत हासिल की थी. विराट कोहली टॉस जीतने के मामले में काफी अनलकी रहे हैं.

विराट ने भी माना ओस को फैक्टर

अब ये देखना भी अहम है कि इसे लेकर तमाम कप्तानों का क्या कहना हैं. पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की 10 विकेट की करारी हार के बाद, विराट कोहली ने माना था कि टॉस जीतकर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को ओस के कारण फायदा मिलेगा. यही वजह रही है कि पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए अपने दोनों मैच जीते और निश्चित रूप से भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों मैचों में उनकी जीत में ओस ने एक अहम रोल अदा किया.

ओस गिरने से भारत को हुआ नुकसान 

कोहली ने कहा, हां, इस टूर्नामेंट में निश्चित रूप से टॉस एक अहम फैक्टर है. खासकर, अगर खेल के बीच में ओस गिरती है तो आपको पहले हाफ में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने होंगे. कोहली ने आगे बताया कि जब उन्होंने बल्लेबाजी की तो पिच पर खेलना इतना आसान नहीं था, लेकिन दूसरे हाफ में पाकिस्तान टीम बल्लेबाजी के लिए आई तो पिच पर खेलना बिल्कुल आसान हो गया। इसलिए पाक के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम को भारतीय गेंदबाजों को खेलने में मुश्किल नहीं हुई.

डॉट बॉल फेंकना मुश्किल

विराट कोहली ने कहा, ‘ओस पाकिस्तान की दूसरी पारी में गिरनी शुरु हुई जब 10 ओवर हो चुके थे. इस दौरान हमें डॉट बॉल भी नहीं मिल सकीं क्योंकि पिच साफ रूप से बल्लेबाजों की मदद कर रही थी. वहीं गेंद पकड़ में न आने के कारण धीमी गेंद भी डालना मुश्किल हो गया था.

ओस की वजह से पैदा होने वाले 3 चुनौतियां

1. पकड़ और कंट्रोल

क्रिकेट में ओस एक अहम फैक्टर है जो खेल के दौरान रात में गिरनी शुरू होती है.  इसके कारण गेंद पर पकड़ बनाना और कंट्रोल करना हमेशा मुश्किल होता है, इसे गेंदबाजों को गेंद करने में परेशानी होती है तो वहीं, बल्लेबाजों के लिए खेलना आसान हो जाता है.

2. पिच

ओस पिच की हालत में बदलाव का कारण बनती है. इससे पिच बहुत प्लेट हो जाती है और इससे सतह की दरारें चौड़ी नहीं हो पाती। इस कारण बल्लेबाजों को स्पिन और स्विंग गेंदों को खेलने में आसानी हो जाती हैं।

3. फील्डिंग

फील्डर्स को भी ओस से प्रभावित करती है क्योंकि गीली गेंद को पकड़ना या फेंकना मुश्किल हो जाता है. यहां तक कि दुनिया के बेस्ट फील्डर भी फील्डिंग करते वक्त अपना 100 फीसदी नहीं दे पाते.

 

 

 

 

टीम इंडिया को क्या करना होगा?

अब सवाल ये है कि आगे का प्लान क्या होना चाहिए? भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में ओस फैक्टर से निपटने के लिए 3 अलग-अलग चीजें आजमा सकती है.

1. गीली गेंद से प्रैक्टिस करना

मैच से पहले टीम के गेंदबाजों को अभ्यास के दौरान गीली गेंद का उपयोग करना होगा, ताकि खिलाड़ी मैच में गीली गेंद से स्थिति को देखते हुए गेंदबाजी कर सकें.

2. सही लेंथ पर गेंदबाजी करना

भारतीय गेंदबाजों को कीवी टीम के खिलाफ सही लेंथ पर गेंदबाजी करना होगा, क्योंकि गीली गेंद से गेंदबाज अपने मुताबिक गेंदबाजी करने में सक्षम नहीं होता, इसलिए सही लेंथ पर गेंदबाजी करना बेहद जरूरी होगा. जो गेंदबाज ये करने में सफल हो जाता है वह मैच के आखिरी में सफल गेंदबाज बन जाएगा.

3. बेस्ट प्लेइंग इलेवन सेलेक्शन

भारत के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ ओस वाली स्थिति में गेंद गीली होने पर रिस्ट स्पिनर, फिंगर स्पिनर की तुलना में ज्यादा सफल हो सकता है. खास तौर से, राहुल चाहर इस समय भारतीय टीम में इकलौते रिस्ट स्पिनर मौजूद हैं. रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा दोनों ही फिंगर स्पिनर हैं. वहीं, स्पिन विभाग में वरुण चक्रवर्ती एक मिस्ट्री के रूप में जुड़े हुए हैं.



Source link