T20 World Cup Analysis by Mohammad Kaif Shoaib Akhtar । टीम इंडिया में कौन सा प्लेयर है सबसे फेवरेट, शोएब अख्तर ने दिया ये जवाब

admin

टीम इंडिया में कौन सा प्लेयर है सबसे फेवरेट, शोएब अख्तर ने दिया ये जवाब



नई दिल्ली: T20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) की शुरुआत 17 अक्टूबर से हो चुकी है, जिसमें भारत को अपना पहला मैच पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ 24 अक्टूबर को खेलना है. भारत-PAK के टी-20 वर्ल्ड कप में होने वाले मुकाबले से पहले ही ज़ी न्यूज के एडिटर इन चीफ सुधीर चौधरी के साथ भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) और पाकिस्तानी टीम के दिग्गज गेंदबाज रहे शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने इस गेम की स्ट्रेटजी सहित कुछ अंदर की बातें बताईं. अब से 28 दिनों तक कैफ और शोएब Zee News पर हर रोज इस मुकाबले के बारे में अंदर की बातें बताएंगे. 
कौन जीतेगा?
भारतीय टीम T20 World Cup खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है इसी पर ज़ी न्यूज़ की खास पेशकश ‘सबसे बड़ा मौका’ में ज़ी न्यूज के एडिटर इन चीफ सुधीर चौधरी के सवाल के सवाल, जीत किसकी होगी? के जवाब में मोहम्मद कैफ ने कहा कि भारतीय टीम पूरी तरह तैयार है. निश्चित ही हमेशा पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम मैच के दौरान भारी पड़ती है. शोएब अख्तर ने भी माना कि ये बात सही है कि भारतीय टीम पाकिस्तानी टीम के मुकाबले हमेशा मजबूत रही है, ऐसा माना जाता है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान की टीम भी इस बार पूरी तरह तैयार है.   
शोएब ने सचिन के बारे में कही ये बात
शोएब अख्तर ने अपनी किताब ‘कंट्रोवर्शियली योर्स’ में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) में कई कमियां होने की बातें लिखने की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने सचिन के बारे में कभी ऐसा नहीं लिखा. बल्कि शोएब ने कहा कि सचिन दुनिया के महान खिलाड़ी हैं. शोएब ने सचिन के साथ अपनी बॉन्डिंग के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि सचिन के बारे में ऐसा सोचा भी नहीं जा सकता. 
सबसे फेवरेट क्रिकेटर कौन?
पसंदीदा क्रिकेटर के सवाल पर शोएब अख्तर ने कहा, इंडियन टीम में सबसे ज्यादा रोहित शर्मा उन्हें पसंद हैं. रोहित का नाम ग्रेट रोहित शर्मा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा के बाद ऋषभ पंत का नाम आता है. विराट कोहली के बारे में कहा कि उनके पास ये मौका है अपने आप को प्रूव करने का.   
LIVE TV 

 



Source link