T20 World cup 4 record may impossible to break virat kohli yuvraj singh fastest fifty chris gayle most six | T20 World Cup: T20 वर्ल्ड कप के इन 4 रिकॉर्ड को तोड़ना है नामुमकिन! 2 भारतीय बल्लेबाजों के नाम दर्ज

admin

Share



Indian Team For T20 World Cup 2022: क्रिकेट के महाकुंभ टी20 वर्ल्ड कप 2022 का बहुत ही शानदार आगाज हो चुका है. फैंस को रोज ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. टी20 फॉर्मेट को हमेशा से ही बल्लेबाजों का खेल माना जाता है. जब बैट्समैन यहां गेंद को बाउंड्री पार पहुंचाता है, तो फैंस बहुत उत्साहित होते हैं. साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई थी. तब से लेकर अब तक 4 ऐसे रिकॉर्ड हैं, जिन्हें तोड़ना लगभग नामुमकिन के बराबर है. आइए जानते हैं, इन रिकॉर्ड्स के बारे में. 
1. क्रिस गेल के सबसे ज्यादा छक्के 
वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (Chris Gayle) ने टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 63 छक्के लगाए हैं. उनके बाद दूसरा नंबर भारत के युवराज सिंह का है, जिन्होंने 33 छक्के लगाए हैं. अभी खेल रहे खिलाड़ियों में टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा और डेविड वार्नर ने अब तक 31 छक्के जड़े हैं. दोनों ही खिलाड़ियों की उम्र 35 साल हो चुकी है और दोनों ही अभी गेल के रिकॉर्ड से बहुत दूर हैं. ऐसे में क्रिस गेल का रिकॉर्ड टूटना बहुत ही मुश्किल नजर आ रहा है. 
2. सबसे बड़ी जीत 
श्रीलंका (Srilanka) की टीम ने साल 2014 में भारत को हराकर टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. वहीं, साल 2007 में श्रीलंका ने केन्या के खिलाफ 260 रन बनाए थे, जो कि टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा टीम स्कोर है, कोई भी टीम इसके नजदीक नहीं पहुंच पाई है. इसके बाद जब केन्या टीम बल्लेबाजी करने उतरी, तो श्रीलंका के गेंदबाजों ने उनका बोरिया बिस्तर 88 रनों पर ही समेट दिया. इस तरह से श्रीलंका ने 172 रनों से जीत दर्ज की थी, जो टी20 वर्ल्ड कप में अब तक सबसे बड़ी जीत है.  
3. सबसे तेज अर्धशतक 
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) हमेशा से ही अपनी विस्फोटक बैटिंग के लिए फेमस रहे हैं. उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं. साल 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में युवराज ने सिर्फ 12 गेंदों में ही हाफ सेंचुरी लगाई थी. तब उन्होंने 16 गेंदों में 58 रन बनाए थे. इस तरह से सिक्सर किंग के नाम टी20 वर्ल्ड कप में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. 
4. सबसे तेज औसत 
विराट कोहली (Virat Kohli) की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होती है. वह एक बार क्रीज पर जम गए, तो उन्हें आउट करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है. कोहली ने अब तक क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के वर्ल्ड कप में 21 मैचों में 76.82 के औसत से 845 रन बनाए हैं. टी20 वर्ल्ड कप में उनका औसत सबसे ऊपर है. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के माइक हसी हैं, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में 54.63 के औसत से रन बनाए हैं. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link