नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मैच में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में 10 विकेट से हार झेलने के बाद ये इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की लगातार दूसरी हार है. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की टीम ने इतना खराब प्रदर्शन आईसीसी टूर्नामेंट्स में कभी भी नहीं किया था. इस टूर्नामेंट में अभी तक एक खिलाड़ी ऐसा है जिसकी कमी भारतीय टीम को खलती आई है. लेकिन उस खिलाड़ी को टीम चयन होते वक्त ही बाहर कर दिया गया था.
इस खिलाड़ी को बाहर कर हुई गलती
जी हां, हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल के बारे में. चहल को उस वक्त ही भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया जब करीब दो महीने पहले इस टीम का सेलेक्शन हुआ था. ये विराट कोहली और सेलेकटर्स की एक बड़ी गलती रही. बता दें कि टी20 क्रिकेट में युजवेंद्र चहल भारत के सबसे सफल गेंदबाज हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं. 2016 से लेकर अबतक चहल ने भारत के लिए 49 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 63 विकेट लिए हैं. भारत का कोई दूसरा गेंदबाज आजतक इंटरनेशनल क्रिकेट में इतने टी20 विकेट नहीं ले पाया है.
पूरी तरह फ्लॉप रहे चक्रवर्ती और राहुल
वहीं इस पूरे टूर्नामेंट में वरुण चक्रवर्ती का प्रदर्शन कैसा रहा ये पूरी दुनिया ने देखा. उन्हें मिस्ट्री स्पिनर की पहचान मिली और ये माना जा रहा था कि अपनी दमदार गेंदों से वो बड़े-बड़े बल्लेबाजों की नाक में दम कर देंगे. लेकिन न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ हार में वो भी एक विलेन ही साबित हुए और उन्हें जमकर मार भी पड़ी. वरुण चक्रवर्ती अभी तक कोई भी विकेट लेने में नाकाम रहे हैं. वहीं उनकी गेंदों से बल्लेबाजों पर भी कोई असर नहीं पड़ा है.
राहुल चाहर भी नाकाम
टीम इंडिया में वर्ल्ड कप के लिए युवा स्पिन गेंदबाज राहुल चाहर को जगह दी गई थी. लेकिन यूएई में खेले गए आईपीएल के दूसरे फेज में राहुल के प्रदर्शन को देखते हुए ये बात तो साफ नजर आ रही है कि उन्हें वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में मौका देकर सेलेक्टर्स से बड़ी गलती हो गई. हैरानी की बात तो ये है कि राहुल को युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव जैसे दिग्गज गेंदबाजों के ऊपर जगह मिली. लेकिन दूसरे फेज में राहुल चाहर की गेंदबाजी बेहद ही साधारण रही और उन्होंने जमकर रन भी लुटाए हैं. एक और बड़ी समस्या ये है कि राहुल ने अबतक सिर्फ 5 ही इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं और वर्ल्ड कप जैसे स्टेज के लिए ये काफी कम अनुभव है. वहीं वार्मअप मैचों में भी राहुल को मौका दिया गया था लेकिन वहां भी उन्होंने सिर्फ रन ही लुटाए थे.
भारत को लगातार दूसरा झटका
टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवरों में सिर्फ 110 रन बोर्ड पर लगाए. भारत के बड़े-बड़े मैच विनर इस मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहे. ना तो भारत के बल्लेबाज ही इस मैच में कुछ कर पाए और ना ही गेंदबाज. अब सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग नामुमकिन है.