T20 World Cup 2021: Pakistan make 3 changes to squad before clash vs Team India Sarfaraz Ahmed, Fakhar Zaman, Haider Ali| T20 World Cup 2021: Team India के खिलाफ मैच से पहले Pakistan टीम में बड़े बदलाव, इन 3 ‘मैच विनर्स’ को मिला मौका’

admin

T20 World Cup 2021: Team India के खिलाफ मैच से पहले Pakistan टीम में बड़े बदलाव,  इन 3 मैच विनर्स को मिला मौका'



नई दिल्ली: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) में पाकिस्तान (Pakistan) को अपना पहला मुकाबला टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ खेलना है. इस मुकबाले से पहले पीसीबी (PCB) ने अपनी टीम में 3 अहम बदलाव किए हैं.
इन 3 खिलाड़ियों की लगी लॉटरी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) में सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) और हैदर अली (Haider Ali) को क्रमश: आजम खान (Azam Khan) और मोहम्मद हसनैन (Mohammad Hasnain) की जगह शामिल किया गया है. वहीं फखर जमा (Fakhar Zaman) जो स्टैंडबाय प्लेयर थे और वो मेन स्क्वाड में आ गए हैं और वहीं खुशदिल शाह (Khushdil Shah) मेन स्क्वाड से निकलकर रिजर्व प्लेयर बन गए हैं.

 
पाकिस्तान की अपडेटेड 15 सदस्यीय स्क्वाड
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ खान, फखर जमा, हैदर अली, हैरिस रउफ, हसन अली, ईमाद वसीम, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सरफराज अहमद (विकेटकीपर), शाहीन शाह अफरीदी, शोएब मकसूद.
रिजर्व प्लेयर्स- खुशदिल शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर.
 
Three changes made in Pakistan’s @T20WorldCup squad! Haider Ali, Sarfaraz Ahmed and Fakhar Zaman included in the final 15.
More details: https://t.co/eZ9T7RGjfw#HarHaalMainCricket | #T20WorldCup pic.twitter.com/A9Z4MGsmE8
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 8, 2021

भारत के खिलाफ पाकिस्तान का मैच कब?
पाकिस्तान (Pakistan) 24 अक्टूबर को टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में खेला जाएगा. 

इन खिलाड़ियों को क्यों मिला मौका?
पाकिस्तान टीम के चीफ सेलेक्टर मोहम्मद वसीम (Muhammad Wasim) ने बताया कि स्क्वाड में क्यों चेंज किया गया. उन्होंने कहा, ‘नेशनल टी-20 टूर्नामेंट में खिलाड़ी की परफॉरमेंस रिव्यू करने और टीम मैनेजमेंट से सलाह करने के बाद. हमलोगों ने फैसला किया कि हैदर अली, फखर जमां और सरफराज अहमद को टी-20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड में शामिल किया जाए. फॉर्म में चल रहे ये प्लेयर्स टीम में तजुर्बा और टैलेंट बढ़ाएंगे, इससे स्थिरता, संतुलन और ताकत में इजाफा होगा.’
 

 




Source link