Sports

T20 World Cup 2021: Babar Azam said Pakistan will beat India, Virat Kohli gives fitting reply | T20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले Babar Azam ने दी भारत को चुनौती, Virat Kohli ने ऐसे कर दी बोलती बंद



नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप आज से यूएई और ओमान की धरती पर शुरू हो रहा है. इस टूर्नामेंट में जिस मैच पर पूरी दुनिया की नजर टिकी है वो भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला है. ये दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट्स में आमने-सामने आती हैं और इनके मैच पर पूरी दुनिया की नजर होती है. इस मैच से पहले भारत के कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इस मैच पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. 
कोहली ने दिया बाबर को जवाब
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर बनी हाइप को तूल नहीं देते हुए कहा कि टिकटों की भारी मांग के बावजूद उनके लिए यह एक सामान्य मैच की तरह ही है. विश्व कप में भारतीय टीम पाकिस्तान से कभी नहीं हारी है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा है कि उन्हें यकीन है कि उनकी टीम 24 अक्टूबर को यह मैच जरूर जीतेगी. कोहली ने कहा कि वह बड़े बड़े दावे करने में विश्वास नहीं करते.
भारत-पाकिस्तान मैच पर कही ये बात
यह पूछने पर कि क्या उन्हें भारत-पाकिस्तान मैच कुछ अलग लगता है, उन्होंने कहा, ‘मुझे कभी ऐसा महसूस नहीं हुआ. मुझे यह दूसरे मैचों की तरह ही लगता है. मुझे पता है कि इस मैच को लेकर काफी हाइप है खासकर टिकटों की मांग और बिक्री को लेकर.’ उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि उन्हें टिकट मांगने वाले कई दोस्तों को मना करना पड़ा है. उन्होंने कहा, ‘इस समय इन टिकटों के दाम जबर्दस्त चढे हुए हैं. मुझे इतना ही पता है. मेरे दोस्त हर तरफ से मुझसे टिकट मांग रहे हैं और मैं उन्हें ‘ना ’ कहता जा रहा हूं.’
ये हमारे लिए एक सामान्य मैच- कोहली
कोहली ने कहा, ‘हमारे लिए यह क्रिकेट का एक मैच ही है जिसे सही भावना से खेला जाना चाहिए जो हम खेलेंगे. बाहर से या दर्शकों की नजर से माहौल अलग दिखता होगा लेकिन खिलाड़ियों का नजरिया पेशेवर रहता है. हम सामान्य मैच की तरह ही हर मैच को लेते हैं.’
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान आज तक नहीं जीता 
भारत और पाकिस्तान के बीच T20 वर्ल्ड कप में 5 मुकाबले हुए हैं, जिसमें आज तक पाकिस्तान भारत से नहीं जीता है. 24 अक्टूबर को दोनों टीमें 2 साल बाद आमने-सामने होंगी. पिछली बार 2019 में भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप में मुकाबला हुआ था, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को बड़े अंतर से हराया था. वनडे वर्ल्ड कप में भी भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी रहा है. 7 मुकाबलों में भारत से आज तक पाकिस्तान नहीं जीत पाया है.        



Source link

You Missed

CPM seeks judicial enquiry into suicide of Haryana IPS officer Y Puran Kumar
Top StoriesOct 16, 2025

सीपीएम ने हरियाणा आईपीएस अधिकारी य पुरण कुमार की आत्महत्या के मामले में न्यायिक जांच की मांग की

नई दिल्ली: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने हरियाणा आईपीएस अधिकारी य पुरन कुमार की आत्महत्या के लिए न्यायिक…

Turkey deports hundreds of Christians under national security claims
WorldnewsOct 16, 2025

तुर्की ने राष्ट्रीय सुरक्षा के दावों के तहत सैकड़ों ईसाइयों को निर्वासित किया है

तुर्की में शांतिपूर्ण ईसाइयों के खिलाफ “राष्ट्रीय सुरक्षा” के नाम पर सैकड़ों लोगों का प्रत्यार्पण किया जा रहा…

Scroll to Top