नई दिल्ली: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) का दूसरा सेमीफाइनल अब से थोड़ी देर में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (Australia vs Pakistan) के बीच खेला जाएगा. थोड़ी देर में दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान में आएंगे.
कौन सी टीम मारेगी बाजी?
10 नवंबर को टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड (New Zealand) ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज करते हुए फाइनल का टिकट हासिल किया था. 14 नवंबर को कीवी टीम की टक्कर आज के मैच के विनर से होगी. अब देखना है कि दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में कौन सी टीम बाजी मारेगी?
Expect #T20WorldCup pic.twitter.com/pEh8sSFois
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 11, 2021
दोनों टीमों ने किया है फाइनल का सफर
पाकिस्तान ने 2 बार टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल का सफर तय किया है, साल 2007 की खिताबी जंग में उन्हें टीम इंडिया के खिलाफ शिकस्त नसीब हुई थी, जबकि 2009 में पाक टीम चैंपियन बनी थी. ऑस्ट्रेलिया ने साल 2010 में फाइनल में एंट्री की थी, लेकिन इंग्लैंड ने उन्हें खिताब जीतने से महरूम कर दिया था.
यह भी पढ़ें- ऋषभ पंत की राह में रोड़ा बना ये स्टार प्लेयर? दूर की कौड़ी साबित होगा कप्तानी का ख्वाब
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग XI: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, हैरिस रऊफ, शाहीन अफरीदी.
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग XI: डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच (कप्तान), मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड.
टॉस का वक्त: भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजेमैच शुरू होने का वक्त: भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजेवेन्यू: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, यूएई.