टॉस होते ही टूटेगा दिल, पहले टी20 की Playing XI से बाहर होंगे ये 3 भारतीय खिलाड़ी!| Hindi News

admin

टॉस होते ही टूटेगा दिल, पहले टी20 की Playing XI से बाहर होंगे ये 3 भारतीय खिलाड़ी!| Hindi News



IND vs SL 1st T20I: भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कल शाम 7:00 बजे से पल्लेकेले में खेला जाएगा. टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें शायद श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच से बाहर बैठना पड़े. इन 3 खिलाड़ियों को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना बेहद मुश्किल है. पल्लेकेले में कल टॉस होने के साथ ही इन 3 खिलाड़ियों का दिल टूट सकता है. आइए एक नजर डालते हैं इन 3 खिलाड़ियों पर: 
1. रियान पराग
रियान पराग श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में नहीं खेल पाएंगे. टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह और शिवम दुबे का खेलना लगभग तय है. रियान पराग के लिए ऐसे में बैटिंग ऑर्डर में कोई भी जगह नहीं बचती है. वैसे भी जिम्बाब्वे के खिलाफ पिछली टी20 सीरीज में रियान पराग का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था, जिसके चलते उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती नजर नहीं आ रही. रियान पराग ऐसे में पहले टी20 मैच के दौरान प्लेइंग इलेवन से बाहर रह सकते हैं. 
2. संजू सैमसन 
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन बेहद विस्फोटक अंदाज में बैटिंग करते हैं, लेकिन वह श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में नहीं खेल पाएंगे. टीम इंडिया में कई ऐसे धुरंधर क्रिकेटर्स हैं, जो संजू सैमसन से भी बेस्ट हैं. इसके अलावा विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद हैं. संजू सैमसन का ऐसे में स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर भी श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में खेल पाना मुश्किल है. टीम इंडिया में पहले से ही शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह और शिवम दुबे जैसे क्रिकेटर शामिल हैं, जो भारतीय टीम को मजबूती देते हैं. टीम मैनेजमेंट ऐसे में संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में तवज्जो नहीं देगी.
3. वॉशिंगटन सुंदर
ऑफ स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में टीम इंडिया के लिए नहीं खेल पाएंगे. टीम मैनेजमेंट स्पिन डिपार्टमेंट में अक्षर पटेल और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को तरजीह देगी. ऐसे में वॉशिंगटन सुंदर का टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनना मुश्किल होगा. अक्षर पटेल एक बेहतरीन क्रिकेटर हैं, जो बैटिंग और बॉलिंग से टीम इंडिया को मजबूती देंगे. वहीं, रवि बिश्नोई भी वॉशिंगटन सुंदर के मुकाबले ज्यादा घातक स्पिनर हैं. ऐसे में वॉशिंगटन सुंदर श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में नहीं खेल पाएंगे.
पहले टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन 
शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज.



Source link