symptoms of premature aging what are the causes and how to prevent it

admin

symptoms of premature aging what are the causes and how to prevent it



How to Reverse Premature Aging: उम्र बढ़ने की प्रक्रिया अपेक्षा से ज्यादा जब तेज हो जाती है, तब समय से पहले बुढ़ापा आने लगता है. इसका मुख्य कारण पर्यावरण और लाइफस्टाइल से जुड़ा है. लाइफस्टाइल में कई बदलाव करके आप समय से पहले बुढ़ापे के लक्षणों के रोक सकते हैं. आपको बता दें, त्वाच पर झुर्रियां पड़ना, त्वचा का रूखा होना, त्वचा की रंगत में बदलाव और उम्र के भब्बे पड़ना समय से पहले बुढ़ापे के कई लक्षण है. इस खबर में हम समय से पहले बुढ़ापे के लक्षण, कारण और बचाव पर चर्चा करेंगे. 
 
समय से पहले बुढ़ापे के लक्षण
समय से पहले बुढ़ापे के लक्षण आपके चेहरे, बालों और हेल्थ पर नजर आने लगते हैं. ऐसे कंडीशन में समय से पहले त्वचा पर झुर्रियां और त्वचा में ढीलापन होने लगता है. साथ ही बालों का जल्दी सफेद होना भी समय से पहले बुढ़ापे का लक्षण हो सकता है. ऐसी स्थिति में शरीर में एनर्जी की कमी और जल्दी थकान महसूस होती है. उम्र से पहले याददाश्त कमजोर होना. जोड़ों का दर्द और हड्डियों की कमजोरी भी हो सकती है. समय से पहले बूढ़ा होने दिल और श्वसन तंत्र की समस्याएं हो जाती है. 
 

 
समय से पहले बुढ़ापे के कारण
 

खानपान में गड़बड़ी, खराब लाइफस्टाइल, मानसिक तनाव जैसे कई कारणों के वजह से समय से पहले आप बुढ़ापे के शिकार हो सकते हैं. खराब डाइट या पोषक तत्व जैसे विटामिन D, C, E और आयरन की कमी से भी जल्दी बुढ़ापा आ सकता है. ज्यादा तनाव, चिंता और मानसिक थकान जल्दी बुढ़ापा लगाने का कारण बन जाती है. वहीं पूरी और सही नींद न मिलना भी जल्दी बुढ़ापे का कारण बन सकता है. धूम्रपान और शराब का सेवन भी उम्र पर नकारात्मक असर डालता है. ज्यादा सूरज की रोशनी में रहने से यूवी किरणों का त्वचा पर असर पड़ता है, जिससे आप जल्दी बुढ़ापे की ओर बढ़ते हैं. 
 

समय से पहले बुढ़ापे के बचाव
इससे बचने के लिए अपने लाइफस्टाइल में बैलेंस्ड डाइट को शामिल करें. ताजे फल, सब्जियां, प्रोटीन और विटामिन से भरपूर आहार लें. रोजाना हल्का व्यायाम, योग या ध्यान करें. 7 से 8 घंटे की गहरी और अच्छी नींद लें. मानसिक शांति और तनाव करने के उपाय अपनाएं, जैसे ध्यान, प्राणायाम या गहरी सांस. धूम्रपान और शराब का बिल्कुल सेवन न करें. धूप में निकलते समय सनस्क्रीन का उपयोग करें और त्वचा को हाइड्रेट रखें. पानी का अधिक मात्रा में सेवन करें, जिससे त्वचा हाइड्रेटेड रहे. 

 
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link