आर्थराइटिस एक ऐसी बीमारी है, जो आमतौर पर उम्रदराज लोगों में देखी जाती है, लेकिन अब यह बीमारी युवा लोगों में भी बढ़ने लगी है. यह जोड़ों के दर्द और सूजन का कारण बनती है और कई बार यदि सही समय पर इसका इलाज न किया जाए, तो यह व्यक्ति की सामान्य गतिविधियों को प्रभावित कर सकती है.
युवाओं में दो तरह के आर्थराइटिस ज्यादा होते हैं- रूमेटॉइड और ऑस्टियोआर्थराइटिस. इसके लक्षण धीरे-धीरे उभरते हैं, जिसके कारण कई बार वक्त पर इसकी पहचान नहीं हो पाती है. ऐसे में इस लेख में हम आपको युवाओं में आर्थराइटिस के 5 प्रमुख लक्षण बता रहें, जिन्हें समय रहते पहचानकर सही इलाज किया जा सकता है-
जोड़ों से आवाज आना
जोड़ों से आवाज आना और दर्द महसूस होना अर्थराइटिस का मुख्य लक्षण है. यह सुबह के समय अधिक महसूस होता है. यह दर्द आमतौर पर घुटनों, हाथों, या कंधों में महसूस होता है.
इसे भी पढ़ें- ठंड में बढ़ गया है गठिया का दर्द, तुरंत आराम के लिए करें इन 5 हर्ब्स का सेवन
जोड़ों में सूजन
आर्थराइटिस के कारण जोड़ों में सूजन भी होती है. सूजन की वजह से प्रभावित जोड़ों में लाली, गर्माहट और कुछ मामलों में चोट लगने जैसा महसूस हो सकता है. यह सूजन जोड़ों के सामान्य आकार को बिगाड़ सकती है और व्यक्ति की गति में रुकावट डाल सकती है.
जोड़ों में अकड़न
आर्थराइटिस के कारण जोड़ों में अकड़न और दर्द होता है. प्रभावित जोड़ों को हिलाने या घुमाने में कठिनाई होती है। खासकर सुबह के समय यह समस्या अधिक हो सकती है. इससे चलने, उठने, या किसी वस्तु को उठाने में भी परेशानी हो सकती है.
थकान और कमजोरी
आर्थराइटिस के कारण शरीर में सूजन और दर्द होता है, जिससे थकान और कमजोरी महसूस होती है. यह स्थिति व्यक्ति की शारीरिक क्षमता को प्रभावित करती है और वह जल्दी थकान महसूस करता है.
त्वचा पर रैश
आर्थराइटिस के कुछ प्रकार, जैसे रुमेटोइड आर्थराइटिस, में त्वचा पर रैश भी दिखाई दे सकते हैं. ये रैश आमतौर पर जोड़ों के आसपास होते हैं और लाल, गर्म और खुजलीदार हो सकते हैं. त्वचा पर रैश का दिखना आर्थराइटिस के साथ शरीर की इन्फ्लेमेटरी प्रतिक्रिया का हिस्सा हो सकता है.
इसे भी पढ़ें- शराब पीने वालों के लिवर के लिए ‘रक्षाकवच’ से कम नहीं ये 3 जड़ी-बूटी, आयुर्वेद डॉक्टर ने माना Fatty Liver में फायदेमंद
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.