sydney health department issues alert on the increases of Legionnaires Disease | सिडनी में लीजियोनेयर्स डिजीज का खतरा बड़ा, हेल्थ डिपार्टमेंट ने किया अलर्ट

admin

sydney health department issues alert on the increases of Legionnaires Disease | सिडनी में लीजियोनेयर्स डिजीज का खतरा बड़ा, हेल्थ डिपार्टमेंट ने किया अलर्ट



Sydney Health Department Issues Alert: NSW हेल्थ डिपार्टमेंट ने कहा कि लीजियोनेयर्स डिजीज के कंफर्म मामलों वाले पांच लोग अपने एक्सपोजर पीरियड (संपर्क अवधि) के दौरान सिडनी के सीडीबी में गए थे. सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट ने जारी अलर्ट के हवाले से कहा है कि 30 मार्च से 4 अप्रैल के बीच ये पांचों सेंट्रल सिडनी में थे और इसी दौरान इनमें इस डिजीज से जुड़े लक्षण देखे गए.
मामले “अनरिलेटेड” हो सकते हैंइसमें कहा गया है कि इन्फेक्शन के “किसी एक सोर्स” की पहचान नहीं की गई है, और यह पॉसिबल है कि मामले “अनरिलेटेड” हों, लेकिन पोटेन्शियल सोर्स की जांच चल रही है. लीजियोनेयर्स डिजीज निमोनिया का एक रूप है, जो लीजियोनेला बैक्टीरिया के इंफेक्शन के कारण होता है. यह मीठे पानी में नेचुरल तरीके से पाया जाता है. लक्षण आमतौर पर 2-10 दिनों के बीच डेवलप होते हैं और शुरुआत में सिरदर्द, बुखार और हल्की खांसी शामिल हो सकती है.
मरने वालों की संख्या 5-10% की सीमा के अंदर हैवर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, बीमारी से मरने वालों की संख्या आमतौर पर 5-10% की सीमा के अंदर होती है, लेकिन अनुपचारित प्रतिरक्षा-दबाव वाले मरीजों (जिन मरीजों की इम्युनिटी कम है और जिनका इलाज नहीं हुआ है) के लिए यह 80% तक हो सकती है.NSW हेल्थ ने कहा कि बैक्टीरिया एयर कंडीशनिंग कूलिंग टावर्स, स्पा, शॉवर हेड्स और पानी के दूसरी बॉडिज को दूषित कर सकता है.
संपर्क से इंफेक्शन फैल सकता हैइसमें कहा गया है, “बाहर घूमने वाले या गाड़ी से गुजरने वाले लोग अगर एरोसोलयुक्त दूषित पानी में सांस लेते हैं, तो वे इसके संपर्क में आ सकते हैं.”इसने NWS के चिकित्सकों को सलाह दी कि वे लगातार लक्षण दिखाने वाले मरीजों, खासकर उन लोगों के लिए लीजियोनेयर्स डिजीज को निदान के रूप में लें, जो लक्षण विकसित होने से 10 दिन पहले सिडनी सीडीबी की यात्रा करते हैं.–आईएएनएस
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link