Swami Prasad Maurya convoy attacked in Fazilnagar Sanghamitra Maurya Targtes BJP in Kushinagar UP Chunav – स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर हुआ हमला तो पिता के समर्थन में आईं संघमित्रा, कहा

admin

Swami Prasad Maurya convoy attacked in Fazilnagar Sanghamitra Maurya Targtes BJP in Kushinagar UP Chunav - स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर हुआ हमला तो पिता के समर्थन में आईं संघमित्रा, कहा



कुशीनगर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Chunav) में 6ठे चरण के प्रचार-प्रसार के दौरान कुशीनगर जिले के फाजिलनगर विधानसभा (Fazilnagar Assembly Seat) में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट और पत्थरबाजी हुई. इस घटना में कई सपा कार्यकर्ता घायल हुए हैं और कई गाड़ियों को काफी नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि फाजिलनगर सीट से सपा कैंडिडेट स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के काफिले पर उस वक्त हमला हुआ, जब वह समर्थकों के साथ प्रचार के लिए जा रहे थे. हालांकि, जब सपा और भाजपा समर्थकों के बीच पत्थरबाजी और मारपीट हुई, तब स्वामी प्रसाद मौर्य की गाड़ी आगे निकल चुकी थी. बता दें कि फाजिलनगर विधानसभा सीट से स्वामी प्रसाद मौर्य सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं सुरेंद्र कुशवाहा को भजपा ने उम्मीदवार बनाया है.
बताया जा रहा है कि चुनाव प्रचार के अंतिम दिन यानी मंगलवार को जब खलवा पट्टी गांव में स्वामी प्रसाद मौर्य और भाजपा कैंडिडेट सुरेंद्र कुशवाहा अपने-अपने काफिले के साथ प्रचार-प्रसार कर रहे थे, तभी एक जगह दोनों काफिले का आमना-सामना हुआ. इसके बाद दोनों के समर्थकों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और वे दोनों आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया और कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. हालांकि, स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा पर सुनियोजित तरीके से हमले का आरोप लगाया है.

जानकारी के मुताबिक, जब सपा-भाजपा समर्थक आपस में भिड़े थे, तब स्वामी प्रसाद मौर्य भी मौके पर पहुंचे थे. वहीं, मौके पर पहुंचीं भाजपा सांसद संघमित्र मौर्य ने आरोप लगाया है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने यह हमला किया है. उन्होंने कहा कि मेरे पिता स्वामी प्रसाद मौर्य पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने हमला किया. उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी की सांसद और कार्यकर्ता हूं और रहूंगी, लेकिन एक बेटी होने के नाते मैं इस हमले की निंदा करती हूं. 3 मार्च को जब फाजिलनगर में मतदान होगा तो वहां की जनता बीजेपी को मुहंतोड़ जवाब देगी. संघमित्रा मौर्य ने कहा कि यह हमला पिताजी पर नहीं बल्कि लोकतंत्र पर है. मैं निर्वाचन आयोग से मामले का संज्ञान लेने की मांग करती हूं.

वहीं, इस हमले को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन था. रोड शो का कार्यक्रम हमारा फाजिलनगर से शुरू हुआ. दुबौली में जैसे ही मेरा काफिला पहुंचा, भाजपा के लोग सुनियोजित तरीके से लाठी-डंडे और कट्टे एवं पत्थर के साथ बैठे थे. जैसे ही हमारा काफिला यहां पहुंचा, उन्होंने मोटरसाइकिल जुलूस निकाली और गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. गाड़ी के सामने अपनी बाइक लगा दी और बाद में गाड़ियों को रोककर के सैकड़ों गाड़ियों को तोड़ दिया. इसमें मेरी निजी गाड़ी भी शामिल है. मेरा ड्राइवर भी घायल हुआ है. सैकड़ों कार्यकर्ताओं को चोटें आईं हैं. यह हमला स्वामी प्रसाद मौर्य के ऊपर नहीं है, बल्कि लोकतंत्र की हत्या करने के लिए किया गया है. बता दें कि घटना के बाद सपाइयों में आक्रोश है और सपाइयों ने गोड़रिया बाजार में सड़क जाम किया.

आपके शहर से (कुशीनगर)

उत्तर प्रदेश

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: छठे फेज के मतदान में बहुत कुछ है दांव पर

Piyush Jain Case: पीयूष जैन मामले में एक खुलासा, DGGI ने बताया कैसे चला नकदी का पता

हस्तिनापुर की धरती जल्द उठाएगी प्राचीन राज पर से पर्दा! खुदाई में मिल गए बड़े संकेत

होली पर रेलयात्रियों को तोहफा, मुंबई और बलिया के बीच चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, देखें डिटेल

सोतीगंज चोर बाजार बंद फिर कहां बेचे जा रहे धड़ल्ले से चोरी हो रहे वाहन, नए ठिकाने का चल गया पता

गले की फांस बनी प्रेमिका तो शख्‍स ने पत्‍नी और दोस्‍त संग कर दी हत्‍या, शव को यमुना में बहाया

UP Chunav: जहां से चुनाव लड़ रहे स्वामी प्रसाद मौर्य, वहां सपा और भाजपा समर्थकों में जमकर हुई मारपीट

Sarkari Job UP: यूपी में कौन कौन सी भर्तियां निकली हैं? जानिए यहां, 10वीं, 12वीं पास के लिए भी मौका

UP Chunav: कांग्रेस जबर्दस्त जातिवादी, सपा गुंडों की पार्टी और भाजपा ब्राह्मण विरोधी: मायावती

विवाह की तारीख हो गई थी तय फिर भी प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी थी प्रेमिका, जानें क्या हुआ अंजाम

AIIMS Gorakhpur Recruitment 2022: एम्स गोरखपुर में निकली है कई पदों पर भर्ती, देखें नोटिफिकेशन समेत सभी डिटेल

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Kushinagar news, Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar Pradesh Elections



Source link