Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 18, 2025, 18:46 ISTPension Fraud : इन लोगों से वसूली के लिए लेखा-जोखा तैयार किया गया तो अधिकारियों के होश उड़ गए. ये तब तक कई लाख रुपये चट कर चुके थे. पुलिस के डर से कई ने पैसे लौटाए, कुछ अभी भी टालमटोल कर रहे.X
पेंशन धारक की मौत के बाद पेंशन खाना अब पड़ेगा भारीहाइलाइट्ससहारनपुर में 365 पेंशन फर्जीवाड़े के केस पकड़े गए.सरकार ने 1.21 करोड़ रुपये की वसूली की.फर्जीवाड़ा करने वालों पर एफआईआर दर्ज होगी.सहारनपुर. यूपी में तमात सख्ती के बावजूद पेंशन के नाम पर फर्जीवाड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा. पिछले दिनों सहारनपुर में ऐसे करीब 365 केस सामने आए, जिसमें पेंशनधारक की मौत हो गई और परिजन पेंशन की रकम निकालकर खाते रहे. मामला पकड़ में आने के बाद जिला कोषागार कार्यालय ने ऐसे लोगों से एक करोड़ 21 लाख रुपये की वसूली की. अब ऐसे मामलों पर लगाम लगाने के लिए प्रदेश सरकार सख्त हो गई है. अब पेंशन धारक की मौत के बाद पेंशन खाने वाले परिवारों को जेल जाना होगा. ब्याज सहित वसूली अलग से की जाएगी.
उड़ गए होश
सरकारी पैसा खाना अब महंगा पड़ने वाला है. सहारनपुर में करीब 15 हजार पेंशनधारक हैं. विभाग की तरफ से लगातार बताया जाता है कि अगर पेंशनधारक की मौत हो गई है तो तुरंत सूचना दें, ताकि पेंशन बंद करा दी जाए. इसके बावजूद लोग फर्जीवाड़ा करने से पीछे नहीं हट रहे. करीब 365 केस ऐसे पकड़ आए, जिसमें पेंशनधारक की मौत हो गई और फिर भी हर माह खाते में पेंशन जाती रही. अधिकतर पेंशनधारकों के परिजनों ने रकम को निकालकर इस्तेमाल भी कर लिया. फर्जीवाड़ा पकड़ में आने के बाद इन लोगों से वसूली के लिए लेखा-जोखा तैयार किया गया तो पता चला करीब एक करोड़ 22 लाख रुपये मृतक पेंशनधारक के खाते में गए. विभाग ने सख्ती दिखाई और केस दर्ज कराने की चेतावनी दी, जिसके बाद अभी तक एक करोड़ 21 लाख की वसूली हो चुकी है. करीब एक लाख की वसूली बाकी है.
वसूली करना भी टेढ़ी खीर
कई केस ऐसे भी आए जिसमें मृतक पेंशनधारक के परिजन अन्य प्रदेशों में रह रहे थे. ऐसे में विभाग की तरफ से वहां के संबंधित बैंकों से पत्राचार किया, तब जाकर वसूली की गई. कुछ साल पहले कई लोगों पर केस भी दर्ज कराया गया था. पुलिस के डर से उन्होंने विभाग को पेंशन की रकम लौटाई. मुख्य कोषाधिकारी सूरज कुमार लोकल 18 से कहते हैं कि अगर किसी पेंशनर की मृत्यु हो जाती है तो उनके परिवार को तत्काल कोषागार में सूचना देनी होती है. अगर समय से सूचना प्राप्त हो जाती है तो जितनी पेंशन उनकी जानी होती है उतनी भेज दी जाती है और उनको एनओसी दे दी जाती है.
रहें सावधान
मुख्य कोषाधिकारी सूरज के अनुसार, ऐसे 365 केस सामने आए जिसमें पेंशनधारक की मौत हो जाने के बाद पेंशन उनके खाते में जाती रही और परिजन निकालकर खाते रहे. इनसे वसूली की जा रही है. अब अगर कोई व्यक्ति ऐसे फर्जीवाड़ा कर पेंशन को निकाल कर खा लेता है तो राजस्व विभाग वसूली करेगा और नामित व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.
Location :Saharanpur,Uttar PradeshFirst Published :February 18, 2025, 18:46 ISThomeuttar-pradeshस्वर्ग में पेंशन धारक, जमीन पर मौज उड़ा रहे परिजन, जेल जाने को रहें तैयार