स्वास्थ्य विभाग के इस कदम से मोबाइल की लत से मिलेगा छुटकारा! झांसी में यहां खुलेगा ‘मोबाइल नशा मुक्ति केंद्र’

admin

स्वास्थ्य विभाग के इस कदम से मोबाइल की लत से मिलेगा छुटकारा! झांसी में यहां खुलेगा 'मोबाइल नशा मुक्ति केंद्र'



रिपोर्ट- शाश्वत सिंह

झांसी. मोबाइल के अत्यधिक उपयोग की लत और इससे पैदा होने वाली समस्याओं से बचाव के लिए उत्तर प्रदेश सरकार का स्वास्थ्य महकमा काउंसलिंग की सुविधा उपलब्ध कराने पर जोर दे रहा है. इसी प्रयास के तहत झांसी के जिला अस्पताल में मोबाइल नशा मुक्ति केंद्र की शुरुआत होने जा रही है. साथ ही इस मोबाइल नशा मुक्ति केंद्र में एक काउंसलर की तैनाती रहेगी, जो कि मोबाइल के अत्यधिक उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव से बचने में सहायता करेगा और उपचारित करेगा. स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के मुताबिक, इसी महीने काउंसलिंग केंद्र की शुरुआत हो जाएगी.

विशेषज्ञों का कहना है कि मौजूदा दौर में मोबाइल फोन हमारी जरूरत बन चुका है, लेकिन तमाम फायदे पहुंचाने वाला यह मोबाइल फोन बहुत सारे लोगों को इसके अत्यधिक उपयोग का आदी भी बना रहा है और बीमार कर रहा है. जानकार बताते हैं कि मोबाइल का नशा लोगों को मानसिक व शारीरिक दोनों तरह से बीमार कर रहा है. मोबाइल के नशे की गिरफ्त में आए ऐसे लोगों को इस बुरी लत से छुटकारा दिलाने के लिए यूपी के स्वास्थ्य विभाग की अनूठी पहल के तहत जिला अस्पताल झांसी में मोबाइल नशा मुक्ति केंद्र की शुरुआत की जा रही है.

जिला अस्पताल में खुलेगा केंद्रराष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मंडलीय परियोजना प्रबंधक आनंद चौबे ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत यह पहल की जा रही है और इसी महीने में झांसी जिला अस्पताल में मोबाइल नशा मुक्ति केंद्र की शुरुआत कर ली जाएगी. इसमें एक काउंसलर की तैनाती रहेगी और यहां परामर्श का दिन और समय भी निर्धारित रहेगा. समस्या से ग्रसित लोग यहां पहुंचकर विशेषज्ञ परामर्श सेवा हासिल कर सकेंगे. आनंद चौबे ने बताया कि इन लक्षणों के दिखने पर सावधान हो जाना चाहिए.

इन लक्षणों के दिखने पर हो जाएं सावधान>>देर रात तक मोबाइल लेकर बैठे रहना.>> बिना वजह फेसबुक, व्हाट्सएप पर एक्टिव रहना.>>खाली समय मिलते ही मोबाइल में व्यस्त हो जाना.>>दिन में 8 से 12 घंटे तक मोबाइल का इस्तेमाल करना.>>हर 10 मिनट बाद मोबाइल की स्क्रीन देखना.>>दिन में आठ से दस घंटे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना.>>बार-बार फोटो पर कमेंट और लाइक देखना.>> बार-बार मोबाइल में फिजूल के वीडियो देखते रहना.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Government Hospital, Health News, Jhansi news, Mobile PhoneFIRST PUBLISHED : April 04, 2023, 16:05 IST



Source link