हाइलाइट्सदानिश रिजवान जीतन राम मांझी की पार्टी हम का प्रवक्ता हैदानिश की गिरफ्तारी रांची पुलिस की एसटीएफ ने आरा से कीघटना को अंजाम देने वाले शूटर्स लखनऊ से गिरफ्तार किये गए हैंरांची. रांची के चर्चित सुषमा बड़ाइक को गोली मारे जाने के मामले में झारखंड पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. इस केस के तार झारखंड से निकलकर बिहार के आरा और यूपी के लखनऊ तक पहुंच गए हैं. सुषमा पर फायरिंग कर उसे घायल करने के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने मामले में 3 आरोपियों को दबोचा है. गिरफ्तार आरोपियों में बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बेहद खास और हम पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान भी शामिल है, जो इस पूरी वारदात का मुख्य साजिशकर्ता और आरोपी बताया जा रहा है. दो अन्य आरोपी फरहान और मुदस्सिर को भी पुलिस ने यूपी से गिरफ्तार किया है.
रांची पुलिस के अनुसार वारदात को भले दिसंबर में अंजाम दिया गया हो लेकिन तैयारी नवंबर माह से ही चल रही थी. हालांकि अपराधी अपने नापाक मंसूबों को अंजाम नही दे पा रहे थे. राजधानी रांची का अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित सहजानंद चौक के समीप 13 दिसंबर की सुबह 9:45 बजे बाइक सवार अपराधियों ने सुषमा बड़ाईक को गोली मारकर घायल कर दिया था, जिसके बाद सुषमा के भाई सिकंदर बड़ाइक के बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई.
घटना को अंजाम देने में इस्तेमाल की गई बाइक से पुलिस को क्लू मिला और पुलिस ने बाइक को हिंदपीढ़ी इलाके से बरामद किया, वहीं जहां बाइक छोड़ अपराधी भागे थे. वहां से पुलिस को अपराधियों के बारे में काफी कुछ जानकारी टेक्निकल सेल और स्थानीय लोगों से मिली जिसके बाद इस मामले के अनुसंधान को लेकर टीम का गठन किया गया. पुलिस ने राज्य से बाहर भी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम को भेजा.
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
इस मामले में रांची पुलिस को यूपी एसटीएफ का भी सहयोग मिला और फिर यूपी से ही दो शूटर फरहान और मुदसिर को गिरफ्तार किया गया. दोनों से पूछताछ में ये जानकारी भी सामने आई कि मामले का मुख्य साजिशकर्ता हम पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान है. जिसके बाद बिहार गई टीम ने दानिश को आरा शहर से गिरफ्तार किया. दानिश की गिरफ्तारी के बाद इस पूरे मामले का खुलासा हो पाया.
रांची एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेस वार्ता कर बताया कि दानिश रिजवान के इशारे पर ही सुषमा बड़ाईक को गोली मारी गई थी. उन्होंने बताया कि अपराधी लंबे समय से ही सुषमा को निशाना बनाने को लेकर प्रयास कर रहे थे. सुषमा की हत्या के इरादे से नवंबर माह में ही यूपी के शूटर रांची पहुंचे थे और सुषमा की हत्या को लेकर रेकी कर रहे थे, हालांकि उन्हें सफलता नहीं मिली तो वो लौट गए.
फिर वो दिसंबर में रांची आए और 13 दिसंबर को सुषमा बड़ाइक पर हमला किया. जानलेवा हमले से 8 दिन पहले ही अपराधी रांची पहुंचे थे और लगातार अपना ठिकाना बदल सुषमा की रेकी भी कर रहे थे . फिर उन्होंने सुषमा बड़ाइक पर उस वक्त हमला किया जब वो अपने बॉडीगार्ड के साथ सहजानंद चौक के पास से गुजर रही थी. दरसल दानिश रिजवान के खिलाफ सुषमा बड़ाईक ने यौन शोषण का आरोप लगाया था.
वर्ष 2011 में दानिश के खिलाफ सुषमा ने बिहार में ही केस दर्ज कराया था और मामले में दानिश के खिलाफ लगातार दबाव बना रही थी, जिसे लेकर ही दानिश ने ये पूरी साजिश रची और अपने साले को ही इस वारदात को अंजाम देने की जिम्मेदारी दी. रांची पुलिस के मुताबिक दानिश पर भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं तो वहीं फरहान पर भी यूपी में कई मामले दर्ज हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Former CM Jitan Ram Manjhi, Jharkhand news, Ranchi newsFIRST PUBLISHED : January 07, 2023, 19:54 IST
Source link