Suryakumar Yadava not included in the indian squad for WTC final 2023 against australia IPL 2023 | Team India: IPL में 180 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों को धोया, फिर भी इस बल्लेबाज को WTC फाइनल में नहीं मिली जगह!

admin

Share



IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेला जाना है. इस मैच को जीतकर भारत 12 साल बाद आईसीसी की कोई ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगा. 2011 के बाद से टीम ने कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है. ऐसे में टीम के पास इस मैच में जीत हासिल कर ट्रॉफी नाम करने का शानदार मौका है. 2021 में टीम को WTC फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी. इस बीच टीम इंडिया के स्क्वॉड में एक खूंखार बल्लेबाज को जगह नहीं दी है.  इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2023 में 180 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन कूटे थे.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस खिलाड़ी को स्क्वॉड में नहीं मिली जगहटीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके भारत के मिस्टर 360 नाम से मशहूर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 सदस्यीय स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है. बता दें की उन्हें इसी साल हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच में टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला था, लेकिन इस मैच में वह कुछ खासा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और 1 पारी में बल्लेबाजी करते हुए 8 रन बना सके थे. इसके बाद उन्हें इस फॉर्मेट में  मौका नहीं मिला. हालांकि, उन्हें WTC Final के लिए स्टैंडबाय स्क्वॉड में जगह दी गई है. सूर्या ने आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस से खेलते हुए बेहद ही घातक बल्लेबाजी की.    
IPL 2023 में खेली कई मैच विनिंग पारियां
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में सूर्यकुमार यादव ने कई मैच जिताऊ पारियां खेली थीं. वह मुंबई के लिए इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने बल्लेबाज थे. उन्होंने 16 मैचों में 43.21 की औसत और 181.14 के घातक स्ट्राइक के साथ बल्लेबाजी करते हुए 605 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक भी निकले. टीम को आईपीएल के सेमीफाइनल मुकाबले तक पहुंचाने में उनका अहम योगदान रहा. हालांकि, टीम क्वालीफायर-2 में गुजरात से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. 
ऐसे रहे हैं क्रिकेट में आंकड़े
सूर्यकुमार यादव के क्रिकेट करियर में आंकड़ों की बात की जाए तो उन्होंने भारत के लिए 23 वनडे और 48 टी20 मैच खेले हैं. इसमें उनके नाम क्रमश: 433 और 1675 रन हैं. वहीं, 1 टेस्ट की 1 पारी में उन्होंने 8 रन बनाए हैं. आईपीएल में उन्होंने अब तक खेले 139 मैचों में 3249 रन बना लिए हैं. वह इंटरनेशनल करियर में 3 शतक भी जड़ चुके हैं. तीनों ही उन्होंने टी20 फॉर्मेट में लगाए हैं.  
WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, ईशान किशन (विकेटकीपर).
स्टैंडबाय: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव. 



Source link