Suryakumar Yadav Match Winning Statement: ईडन गार्डन्स में शानदार जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि हमने टॉस जीतने के बाद जिस अंदाज में शुरुआत की, उससे बेंचमार्क सेट हुआ. बताते चलें कि भारतीय टीम ने इंग्लैंड को पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 7 विकेट से शिकस्त देकर 5 मैचों की इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली. अभिषेक शर्मा ने 79 रनों की तूफानी पारी खेलकर 133 रनों की छोटे टारगेट को और आसान बना दिया. इससे पहले गेंदबाजों से कमाल देखने को मिला. जीत से गदगद सूर्यकुमार ने दो खिलाड़ियों का नाम लेकर जमकर तारीफ की.
जीत से खिल उठा सूर्या का चेहरा
सूर्यकुमार ने जीत के बाद कहा, ‘टॉस जीतने के बाद जिस तरह से हमने शुरुआत की, उससे बेंचमार्क सेट हो गया. हमने इसे वहीं से आगे बढ़ाया. सभी गेंदबाजों ने अपनी-अपनी योजना बनाई, उसे लागू किया, मैदान पर अच्छी एनर्जी थी और जिस तरह से हमने बल्लेबाजी की, वह सोने पर सुहागा था.’ तीन स्पिनरों को चुनने पर कप्तान ने कहा, ‘हम अपनी ताकत पर टिके रहना चाहते थे, हमने दक्षिण अफ्रीका में खेलते समय भी यही किया था. हार्दिक ने नई गेंद से गेंदबाजी की जिम्मेदारी ली. इसलिए मेरे पास उस अतिरिक्त स्पिनर को खेलने के लिए थोड़ी सहूलियत थी और वे तीनों शानदार काम कर रहे हैं.’
इन खिलाड़ियों की तारीफ की
वरुण चक्रवर्ती की तारीफ करते हुए सूर्या ने कहा, ‘वह चीजों को बहुत सरल रखता है. वह अपने दिमाग में स्पष्ट है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उसकी तैयारी सही है. यही बात उसे दूसरों से अलग बनाती है.’ सूर्यकुमार ने अर्शदीप की भी तारीफ की, जो मैच के दौरान भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज बनाए. उन्होंने कहा, ‘अनुभव के साथ, वह बहुत कुछ सीख रहा है, अतिरिक्त जिम्मेदारी ले रहा है. वह जानता था कि वह आज नई गेंद से गेंदबाजी करने वाला एकमात्र गेंदबाज है और फिर हार्दिक था. उसने वह जिम्मेदारी ली और वह नियमित रूप से ऐसा कर रहा है. गौती (गौतम गंभीर) भाई ने बहुत स्वतंत्रता दी है. हम बस 2024 टी20 वर्ल्ड कप में जो खेला था, उससे थोड़ा अलग खेलना चाहते हैं.’
बैटिंग पर क्या कहा?
टीम की बल्लेबाजी पर कप्तान ने कहा, ‘हमारे पास अपनी योजनाएं हैं. हम उसी तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं और जिस तरह से हम आगे बढ़ रहे हैं उससे बहुत खुश हैं. हम सभी सत्रों में फील्डिंग कोच के साथ वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहे हैं. उनसे केवल एक ही मांग है कि हमारे पास अच्छी एनर्जी हो, आधे मौके का फायदा उठाएं और फर्क पैदा करें और यही हर कोई कर रहा है.’