suryakumar very near to break fastest 2000 t20 runs record of babar rizwan virat kohli ind vs aus 1st t20| Suryakumar Yadav: दुनिया के फास्टेस्ट बल्लेबाज बनने से इतने रन दूर सूर्या, टूट सकता है कोहली का ये महारिकॉर्ड

admin

alt



Fastest 2000 T20I Runs: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज(23 नवंबर) से 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होगा. पहला मैच डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम में शाम 7 बजे से शुरू होगा. इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करना का सुनहरा मौका है. इस रिकॉर्ड को नाम करने से वह ज्यादा रन दूर नहीं हैं. दो बड़ी पारियां खेलकर वह ऐसा कर सकते हैं. इतना ही नहीं वह बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़कर अपने नाम कर सकते हैं.
सूर्या के पास फास्टेस्ट बल्लेबाज बनने का मौकासुर्यकुमार यादव मौजूदा समय में दुनिया के नंबर-1 टी20 बल्लेबाज हैं. टी20 में उनका बल्ला किस अंदाज में आग उगलता है, यह सबने देखा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में सूर्या वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से महज कुछ रन दूर हैं. दरअसल, क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज पाकिस्तान के बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान हैं. दोनों ने 52 पारियों में 2000 रन पूरे किए थे. सूर्यकुमार के 50 पारियों में 1841 रन हैं यानी वह 2000 रन पूरे करने से सिर्फ 159 रन दूर हैं. सूर्या अगर अगले दो मैचों में इतने रन बना लेते हैं तो वह बाबर-रिजवान के साथ संयुक्त रूप से सबसे तेज 2000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. अगर आज होने वाले मैच में वह 159 रनों की बड़ी पारी खेलने में कामयाब हुए तो बाबर-रिजवान का वर्ल्ड रिकॉर्ड टूट जाएगा.
कोहली का टूटेगा ये महारिकॉर्ड
सूर्यकुमार के पास विराट कोहली का एक महारिकॉर्ड तोड़ने का भी शानदार मौका है. दरअसल, भारत के लिए सबसे तेज 2000 टी20 रन विराट कोहली ने ही पूरे किए हैं. उन्होंने सिर्फ 56 पारियों में ऐसा किया है. सूर्यकुमार के पास इस रिकॉर्ड को तोड़ने का बेस्ट चांस है. सूर्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी 5 मैचों में 159 रन बना लेते हैं तो वह कोहली से आगे निकल जाएंगे. भारत के लिए सबसे तेज 2000 टी20 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन जाएंगे.
T20 के ‘राजा’ हैं सूर्या 
टी20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव ने अपनी धाक जमा रखी है. उन्होंने अब तक टी20 इंटरनेशनल की 50 पारियों में 46.02 की औसत और 172.70 के बेहद खतरनाक स्ट्राइक रेट से 1841 रन बनाए हैं. इस दौरान वह 3 शतक और 15 अर्धशतक जड़ने में भी कामयाब रहे हैं. वह अभी ICC टी20 रैंकिंग में 863 रेटिंग अंकों के साथ दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज भी हैं.



Source link