suryakumar congratulated sarfaraz khan after his maiden call for indian test team against england series| Sarfaraz Khan: ‘उत्सव की तैयारी करो’, सरफराज के सेलेक्शन पर सूर्यकुमार ने यूं किया रिएक्ट

admin

suryakumar congratulated sarfaraz khan after his maiden call for indian test team against england series| Sarfaraz Khan: 'उत्सव की तैयारी करो', सरफराज के सेलेक्शन पर सूर्यकुमार ने यूं किया रिएक्ट



Sarfaraz Khan: इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच हारने के बाद टीम इंडिया की नजरें अगला मुकाबला जीतकर सीरीज में बराबरी करने पर होंगी. दूसरा टेस्ट मैच दोनों टीमों के बीच डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम में 2 फरवरी से शुरू होगा. इससे पहले टीम इंडिया में कुछ बदलाव हुए हैं. हैदराबाद टेस्ट में चोटिल होने के बाद रवींद्र जडेजा और केएल राहुल अगला मैच नहीं खेल पाएंगे. उनकी जगह, सरफराज खान, सौरभ कुमार और वॉशिंगटन सुंदर को स्क्वॉड में शामिल किया गया है. सरफराज को पहली पारी भारत की नेशनल टीम से बुलावा आने के बाद स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यदाव ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर उन्हें बधाई दी है.
जडेजा-राहुल बाहरभारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और बल्लेबाज केएल राहुल विशाखापत्तनम में दो फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे. जडेजा को रविवार को पहले टेस्ट के दौरान पैर की मांसपेशियों में चोट लगी थी, जबकि राहुल ने दाईं जांघ में दर्द की शिकायत की है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बयान में कहा, ‘रविंद्र जडेजा और राहुल इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में दो फरवरी 2024 से होने वाले दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे. बीसीसीआई की मेडिकल टीम दोनों खिलाड़ियों की प्रगति पर नजर रख रही है.’
सरफराज को पहली बार मौका
सिलेक्शन कमिटी ने मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान और बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार व ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल किया है. पहले टेस्ट में 28 रन की हार के बाद भारत पांच मैच की सीरीज में 0-1 से पीछे चल रहा है. बता दें कि सरफराज खान को पहली बार भारतीय टीम में मौका मिला है. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने सरफराज खान को सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से शुभकामनाएं दी हैं.
सूर्यकुमार ने किया पोस्ट
सूर्यकुमार यादव ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सरफराज खान के साथ फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मेडन इंडिया कॉल, उत्सव की तैयारी करो.’ सरफराज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अभी तक करीब 70 के औसत से रन बनाए हैं. वह अभी तक 45 फर्स्ट क्लास मैचों की 66 पारियों में 3912 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने नाबाद 301 रनों की पारी भी खेली. उनके बल्ले से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 14 शतक और 11 अर्धशतक जड़े हैं. हाल ही में इंडिया ए के लिए खेलते हुए सरफराज खान ने 161 रनों की पारी भी खेली. 

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम 
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार.



Source link