सर्वेश श्रीवास्तवअयोध्या. साल का पहला सूर्य ग्रहण आज यानी 20 अप्रैल को सुबह 7:04 से 12:30 तक रहेगा. वैज्ञानिक दृष्टि से सूर्य ग्रहण को एक खगोलीय घटना माना जाता है. तो वहीं ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रहण का अपना अलग महत्व होता है. ज्योतिष की माने तो सूर्य ग्रहण के दौरान राहु और केतु की बुरी छाया पृथ्वी पर रहती है.
इतना ही नहीं सूर्य ग्रहण में कई राशियों के लिए कष्टकारी तो कई राशियों के लिए शुभकारी भी होता है. साल का पहला सूर्य ग्रहण भारत में दृश्य मान रहेगा यानी कि भारत में नहीं दिखाई देगा .लेकिन आज हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे ग्रहण लगने के दरमियान आपको किन मंत्रों का जप करना चाहिए तो चलिए जानते हैं.
मनोकामना पूर्ति के लिए करें इन मंत्रों का जापअयोध्या के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम बताते हैं कि सूर्य ग्रहण के दरमियान राहु और केतु की दशा पृथ्वी पर बुरी छाया के साथ रहती है. इसके लिए राहु और केतु से निवारण के लिए दिए गए कुछ मंत्रों का जाप करना चाहिए. ऐसा करने से हर मनोकामना पूरी होती है. सूर्य ग्रहण के दौरान दिए गए इन मंत्र का जाप करने से जीवन में आए समस्त बाधाएं समाप्त होती हैं राहु और केतु की बुरी दृष्टि नहीं पड़ती.
आपके शहर से (अयोध्या)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
1 जय कश्यप-नन्दन, ॐ जय अदिति नन्दन ।।ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते,2 अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:।3 ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्4 उर्वारुकमिव बन्धनान्मृ त्योर्मुक्षीय मामृतात्।।5 ॐ ह्लीं बगलामुखी सर्वदुष्टानां वाचं मुखं पदं स्तंभय6 ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित7 फलम् देहि देहि स्वाहा।।जिह्ववां कीलय बुद्धि विनाशय ह्लीं ओम् स्वाहा।।8 विधुन्तुद नमस्तुभ्यं सिंहिकानन्दनाच्युत9 तमोमय महाभीम सोमसूर्यविमर्दन।10 हेमताराप्रदानेन मम शान्तिप्रदो भव॥11 दानेनानेन नागस्य रक्ष मां वेधजाद्भयात्॥12 ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नम:13 प्रसीद-प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नम:।14 शांता कारम भुजङ्ग शयनम पद्म नाभं सुरेशम।15 ॐ ॐ ॐ ॐ भूर् भुवः स्वः तत् सवितुर्वरेण्यं।16 भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात् ।।16 विश्वाधारं गगनसद्र्श्यं मेघवर्णम शुभांगम।17 लक्ष्मी कान्तं कमल नयनम योगिभिर्ध्यान नग्म्य्म।”
(नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र द्वारा आधारित है न्यूज़ 19 इसकी पुष्टि नहीं करता)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Allahabad news, Astrology, Ayodhya News, Lunar eclipse, Solar eclipse, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : April 20, 2023, 10:47 IST
Source link