नोएडा. सुपरटेक के ट्विन टावर (Supertech Twin Tower) सियान और एपेक्स को गिराने की तैयारियां तेजी से चल रही हैं. जल्द ही टावर गिराने के काम में लगाई गई लेबर की संख्या भी 500 के करीब हो जाएगी. कुल 11 सेकेंड में 200 मीटर की दूरी से दोनों टावर को गिरा दिया जाएगा. साउथ अफ्रीका से भी इंजीनियरों की टीम एक-दो दिन में नोएडा (Noida) पहुंच जाएगी. जानकारों की मानें तो टावर के बीम और पिलर में विस्फोटक लगाए जाएंगे. पिलर और बीम को वी शेप में काटकर उसके अंदर विस्फोटक भरे जाएंगे. ऐसा करने से सियान और एपेक्स टावर (Cyan and Apex Tower) नीचे की ओर झुक जाएंगे और वॉटर फाल के जैसे टावर का मला नीचे की तरफ गिरने लगेगा. और इस तरह तीन से चार सेकेंड में एक टावर जमीदोज हो जाएगा.
4 स्टेट से 300 मजदूर और आएंगे टावर गिराने
ट्विन टावर सियान और एपेक्स को गिराने का काम तेज कर दिया गया है. अभी 200 की संख्या में मजदूर काम कर रहे हैं. लेकिन अगले दो से तीन दिन में 300 मजदूर और आ जाएंगे. यह सभी मजदूर श्रमिक यूपी, बिहार, झारखंड व पश्चिम बंगाल से आएंगे. काम के साथ सुरक्ष के भी पूरे उपाय बरते जा रहे हैं. एडिफिस कंपनी के मैनेजर और इंजीनियर भी साइट पर हर वक्त मौजूद रहते हैं.
300 मीटर दूर से ही देख सकेंगे टावर को गिरते हुए
अक्सर देखा जाता है कि इस तरह से जब कहीं भी बिल्डिंग गिराई जाती है तो देखने वालों की भीड़ लग जाती है. लेकिन मौके पर मौजूद कंपनी के लोगों की मानें तो ट्विन टावर के 300 मीटर एरिया में किसी को भी जाने की अनुमति नहीं होगी. यहां तक की जब टावर गिराए जाएंगे तो आसपास की सोसाइटी में भी छतों तक पर किसी को रहने की इजाजत नहीं दी जाएगी. लेकिन 300 मीटर दूर खड़े होकर टावर को गिरते हुए देखा जा सकता है.
अब घर बैठे होगा ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी का हर छोटा-बड़ा काम, जानिए प्लान
सुपरटेक को ही देने होंगे टावर गिराने के 17.55 करोड़
नोएडा में सुपरटेक ने एमराल्ड प्रोजेक्ट के टावर बनाए गए थे. इसमे से दो टावर अवैध तरीके से नियमों को ताक पर रखकर बनाए गए थे. जिसके बाद यह मामला कई चरणों से होता हुआ सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया था. 30 अगस्त को अपने एक फैसले में कोर्ट ने 30 नवंबर तक यानि तीन महीने में ट्वीन टावर के गिराने का आदेश जारी किया था.
साथ ही यह भी आदेश दिया था कि टावर को गिराने का खर्च 17.55 करोड़ सुपरटेक बिल्डर ही देगा. 13.35 करोड़ रुपये का तो सिर्फ मलबा ही निकल आएगा. बताया जा रहा है कि इमारत के 100 मीटर ऊंचे दोनों टावरों में से करीब तीन हजार ट्रक मलबा निकलने की उम्मीद है. इसमे से 4 हजार टन तो अकेले स्टील ही निकलेगी.
आपके शहर से (नोएडा)
उत्तर प्रदेश
नोएडा: जिला प्रशासन ने सुपरटेक बिल्डर समूह के 6 बैंक खातों को किया सीज, अब होगी ई-नीलामी
Supertech Twin Tower: बिल्डिंग गिराने के लिए ऐसे लगाए जाते हैं विस्फोटक, जानें यहां
POD taxi in Noida: नोएडा में फिल्मसिटी से जेवर एयरपोर्ट तक चलेगी पॉड टैक्सी, डीपीआर में ये हुए बदलाव
जब महिला ने पुलिस चौकी के सामने लगा ली आग, मच गया हड़कंप; जानें क्या है वजह
डॉगी की शू-शू, पॉटी पर नोएडा में देना होगा जुर्माना, जानें कब, कितना लगेगा
मुजफ्फरनगर में गैंगरेप पीड़िता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
Noida में अब कैसे चलेंगी ई-साइकिल, स्टैंड बनने के बाद भी इसलिए हो रही देरी
नोएडा: सुपरटेक ट्विन टावर पर चलने लगा हथौड़ा, इस दिन जमींदोज हो जाएगी पूरी बिल्डिंग
नोएडा में बनी पिंक वेंडिंग जोन के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की सराहनीय पहल
Noida:- सावधान! बहुत जल्द पीने योग्य पानी हो जाएगा खत्म
Noida Airport: प्रॉपर्टी डीलर बेच रहे जेवर एयरपोर्ट की जमीन! धड़ाधड़ हो रहे बैनामे तो जागा प्रशासन
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Noida Authority, Supertech Twin Tower case, Supreme court of india
Source link