मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद की खतौली एसडीएम मोनालिसा जौहरी को गुरुवार को क्षेत्र के शाहबाजपुर तिगाही गांव में स्थित एक होटलनुमा घर में छापा मारा. घर में अनैतिक गतिविधियों की सूचना थी. एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने पुलिस फोर्स के साथ जब होटल पर छापेमारी की तो वहां पांच लड़कियां और चार लड़के आपत्तिजनक हालत में मिले. पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया. होटल का नाम गोल्ड डायमंड था. होटल को सील करके आगे की कार्रवाई की जा रही है.
एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने बताया कि क्षेत्र में अगर कोई और अन्य होटल इस तरह गलत तरीके से संचालित पाया जाएगा तो उस पर भी छापेमारी कर कार्रवाई की जाएगी. खतौली एसडीएम ने बताया कि कुछ दिनों से होटल के नाम पर अनैतिक गतिविधियों की जानकारी मिल रही थी. इसी के क्रम में आज मौके पर छापेमारी की गई. होटल में कुछ लड़के-लड़कियां मिले जिन्हें थाने खतौली भेज दिया गया है. अग्रिम विधि कार्रवाई की जाएगी.
टशन में था युवक, AC कोच में कर रहा था सफर, नखरे देख GRP ने पूछा – ‘कौन हो तुम?’ नाम सुनते ही मची भागमभाग
होटल को फिलहाल सील बंद कर दिया गया है. ना तो उस होटल पर सराय एक्ट के तहत पंजीकरण था और ना ही अन्य कागज मिले. इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को बता दी गई है. लगातार कार्रवाई भी होगी. जो भी अन्य होटल इस तरह के गलत तरीके से संचालित पाए जाएंगे उनमें छापेमार करवाई की जाएगी.
चौकी में अकड़ में बैठे थे दरोगा, रात में अचानक आए DSP, नाम पूछते ही किया गिरफ्तार, देखते रह गई पुलिस
चेतावनी देकर युवक-युवतियों को छोड़ाछापेमारी के दौरान होटल में कई युवक और युवतियां मौजूद थे. पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया. बाद में सख्त चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. पुलिस ने होटल संचालक से जरूरी दस्तावेज मांगे तो वह कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया. अंत में होटल को सील कर दिया गया. जांच में यह भी सामने आया कि होटल का डेली रजिस्टर तक मेंटेन नहीं हो रहा था.
Tags: Bizarre news, Muzaffarnagar news, Shocking news, UP newsFIRST PUBLISHED : January 9, 2025, 19:11 IST