Sunrisers Hyderabad Kane Williamson Controversial Dismissal Against Rajasthan Royals | IPL में खराब अंपायरिंग पर छिड़ा विवाद! एक नतीजे ने बदली पूरे मैच की तस्वीर

admin

Share



नई दिल्ली: आईपीएल 2022 का 5वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. इस मैच में बहुत कुछ देखने को मिली. गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी तक ये मैच फुल एंटरटेनमेंट से भरा रहा, इस मैच में कई रिकॉर्ड्स भी बने. लेकिन सोशल मीडिया पर इस मैच को लेकर एक बड़ी बहस छिड़ गई है और सवालों के घेरों में मैच के थर्ड-अंपायर हैं. इस मुकाबले में केएन अनंत पद्मनाभन थर्ड-अंपायरिंग कर रहे थे.
थर्ड-अंपायर के इस फैसले पर उठे सवाल
इस मुकाबले में हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन जिस तरह से आउट हुए उसको लेकर सोशल मीडिया पर सवाल उठ रहे हैं. मैच में रनों का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही. केन महज 2 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. दरअसल,प्रसिद्ध कृष्णा ने दूसरे ओवर की चौथी बॉल जब डाली तब केन के बल्ले से किनारा लेकर बॉल सीधा संजू सैमसन के हाथ में गई. संजू से कैच छूट गई, लेकिन स्लिप में खड़े पड्डिकल ने उसे तुरंत लपक लिया. ऐसे में ग्राउंड अंपायर ने इसे फैसले को थर्ड अंपायर के पास भेजा. पहले फ्रेम में ऐसा लग रहा था कि बॉल ग्राउंड को टच कर गई है लेकिन थर्ड अंपायर द्वारा कुछ देर तक इस कैच को देखा गया उसके बाद इसे आउट करार दिया गया. यही वजह रही कि सोशल मीडिया पर आउट या नॉटआउट को लेकर अलग ही बहस शुरू हो गई.   
यहां देखें इस कैच का वीडियो
How this is OUT Horrible decision by Umpire K Ananthapadmanabhan.Another umpiring blunder in #IPL #IPL2022 #Williamson #SunrisersHyderabad #SRH #SRHvRR #Pune #SanjuSamson pic.twitter.com/5dlxq38fCO
— Mr  (@amMrfeed) March 29, 2022
 
If you ever feel sad about your day, just think about Kane Williamson who was given out on this drop catch. umpires doing their work with 3D glasses pic.twitter.com/x1IaOMBd5a
— Akshat (@AkshatOM10) March 29, 2022
फैंस ने फैसले को बताया गलत
सोशल मीडिया पर फैंस इस फैसले का गलत बता रहे हैं, यूजर्स जमकर चर्चा कर रहे हैं और थर्ड अंपायर को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. सनराइजर्स हैदराबाद को पहला झटका केन विलियमसन के रूप में ही लगा था, इसके बाद टीम की पूरी पारी लड़खड़ा गई और मुकाबला गंवा दिया.  पावरप्ले में ही 9 रन पर टीम के 3 बल्लेबाज आउट हो गए थे.
सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन

What is this Wrong decision by Umpire. Kane Williamson was Not Out #RRvSRH #SRHvRR #KaneWilliamson #IPL2022 #Umpire pic.twitter.com/dFfy4xBB0v
— (KCRT999) March 29, 2022
राजस्थान रॉयल्स ने 61 रनों से हराया
राजस्थान रॉयल्स ने इस मुकाबले में शानदार खेल दिखाया. टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 210 रन बनाए. संजू सैमसन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आतिशी पारी खेली. उन्होंने 27 गेंदों में 55 रन बनाए. उनके अलावा जोश बटलर ने 28 गेंदों में 35 रन बनाए हैं. यशस्वी जायसवाल ने 20 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा देवदत्त पड्डीकल ने 29 गेंदों में 41 रन बनाए. इसके जवाब में हैदराबाद की बल्लेबाजी काफी खराब रही, टीम ने 20 ओवर में सिर्फ 7 विकेट खोकर 149 रन ही बनाए और 61 रनों से मुकाबला गंवा दिया. हैदराबाद की तरफ से एडेन मार्करम ने 57 रन बनाए और वॉशिंगटन सुंदर ने 40 रन की पारी खेली.




Source link