Sunil Pal Kidnapping Case: कॉमेडियन सुनील पाल किडनैपिंग केस में नया ट्विस्‍ट, लीक ऑडियो ने उलझाया मामला

admin

Sunil Pal Kidnapping Case: कॉमेडियन सुनील पाल किडनैपिंग केस में नया ट्विस्‍ट, लीक ऑडियो ने उलझाया मामला

मेरठ. देश के जाने माने कॉमेडियन सुनील पाल किडनैपिंग केस से जुड़े 2 ऑडियो के वायरल होते ही पुलिस ने जांच की दिशा बदल दी है. पुलिस का कहना है कि अब किडनैपर लवी की तलाश भी की जा रही है. यह ऑडियो किसने बनाए, क्‍यों बनाए और किसकी आवाजें हैं, इनको लेकर जांच की जा रही है. एसएसपी विपिन टांडा ने कहा कि सुनील पाल से पूछताछ होगी, हम उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं. यह गंभीर मामला है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से 2 आरोपियों की पहचान कर ली गई है, अब उन्‍हें अरेस्‍ट किया जाएगा.

एसएसपी विपिन टांडा ने बताया कि लीक ऑडियो को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इस तरह के 2 ऑडियो सामने आए हैं. एक ऑडियो में पुलिस जांच को लेकर बातचीत है, इसमें दो आवाजें हैं. यह ऑडियो 1.02 मिनट का है. इसके बाद एक और ऑडियो सुनील पाल ने जारी किया है जिसमें उन्‍होंने पहले ऑडियो का जिक्र किया है. मेरठ पुलिस का कहना है कि पूरे मामले पर हमारी टीमें काम कर रही हैं. हर एंगल को खंगाला जा रहा है. अभी महाराष्‍ट्र पुलिस से किडनैपिंग मामले की फाइल नहीं मिली है; उसका इंतजार हो रहा है.

ये भी पढ़ें: दूल्हे को आते देख दुल्हन शरमाई, धीरे से नजर उठाकर देखा, अचानक चिल्लाकर बोली- शादी नहीं करूंगी 

ये भी पढ़ें: मजदूर एक दिन में बना करोड़पति, इतनी हुई खुशी कि रो पड़ा, फिर कही दिल छू लेने वाली बात

आरोपी लवी पाल और अर्जुन कर्णवाल हुए फरारमेरठ पुलिस का दावा है कि आरोपियों में लवी पाल और अर्जुन कर्णवाल की पहचान हो चुकी है. ये बिजनौर के रहने वाले हैं. वहीं दिल्‍ली से सुनील पाल को लाने वाले टैक्‍सी ड्राइवर को भी पकड़ा गया है. लवी और अर्जुन फरार हो गए हैं, लेकिन पुलिस उनके ठिकानों पर छापे मार रही है. चमरपेड़ा गांव से 6 लड़कों को पकड़ा गया है. हालांकि बिजनौर पुलिस ने अभी जानकारी नहीं दी है. सूत्रों का दावा है कि कॉमेडियन मुश्‍ताक खान को भी किडनैप कर लिया गया था और फिरौती के बाद छोड़ा. मुश्‍ताक खान ने अर्जुन और लवी के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है.
Tags: Bijnor news, Meerut city news, Meerut crime, Meerut Crime News, Meerut Latest News, Meerut newsFIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 02:01 IST

Source link