Sunil Gavaskar on Gautam Gambhir: रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता. 2013 के बाद पहली बाद इस टूर्नामेंट की चैंपियन बनी टीम इंडिया पर BCCI ने पैसों की बारिश करते हुए 58 करोड़ रुपये की प्राइज मनी का ऐलान किया. इसे लेकर अब दिग्गज सुनील गावस्कर ने टीम के हेड कोच गौतम गंभीर से सवाल किया है. गावस्कर का कहना है क्या गंभीर सपोर्ट स्टाफ की तरह ही बराबर राशि लेंगे? इस दिग्गज ने गंभीर से यह पूछा कि क्या राहुल द्रविड़ अच्छे रोल मॉडल नहीं?
क्या बोले गावस्कर?
सुनील गावस्कर ने पूछा है कि क्या भारत के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर पूर्व कोच राहुल द्रविड़ के नक्शेकदम पर चलेंगे. उन्होंने गौतम गंभीर की चुप्पी पर भी सवाल उठाया, क्योंकि उन्होंने अभी तक बीसीसीआई की ओर से ऐलान की गई प्राइज मनी को लेकर कोई बयान नहीं दिया है. एक रिपोर्ट में कहा गया कि बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया के अनुसार असिस्टेंट कोच और सपोर्ट स्टाफ को 50-50 लाख रुपये मिलेंगे, जबकि बीसीसीआई अधिकारियों को 25-25 लाख रुपये मिलेंगे.
द्रविड़ ने अधिक राशि से कर दिया था इनकार
बताते चलें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली भारतीय टीम के हेड कोच रहे राहुल द्रविड़ ने BCCI द्वारा ऐलान की गई प्राइज मनी में सपोर्ट स्टाफ के बराबर ही राशि लेने का फैसला किया था. उन्होंने अतिरिक्त 2.5 करोड़ रुपये लेने से इनकार कर दिया था. राहुल द्रविड़ ने अपने सपोर्ट स्टाफ के बाकी सदस्यों की तरह पुरस्कार बोनस का बराबर हिस्सा लिया. BCCI ने इस टूर्नामेंट को जीतने के बाद टीम इंडिया और स्टाफ के लिए 125 करोड़ रुपये की बंपर प्राइज मनी का ऐलान किया था.
गावस्कर ने अब स्पोर्टस्टार में अपने कॉलम में लिखा, ‘आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप जीत और बोर्ड द्वारा पुरस्कार राशि की घोषणा के बाद तत्कालीन कोच राहुल द्रविड़ ने कोचिंग स्टाफ के अपने साथी सदस्यों से अधिक राशि लेने से इनकार कर दिया. वास्तव में राशि को अपने सहयोगियों के साथ समान रूप से साझा किया.’
गंभीर से सीधा सवाल
गावस्कर ने गंभीर से सवाल करते हुए कहा, ‘बीसीसीआई द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी प्राइज मनी की घोषणा किए हुए समय बीत चुका है, लेकिन हमने मौजूदा कोच से इस बारे में कुछ नहीं सुना है कि क्या वह भी द्रविड़ जैसा कुछ करेंगे. या फिर ऐसा है कि इस मामले में द्रविड़ अच्छे रोल मॉडल नहीं हैं?’ उन्होंने BCCI की तारीफ में कहा, ‘अब, जब हमारे लड़कों ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती, तो बीसीसीआई ने टीम और सहयोगी स्टाफ और सेलेक्शन कमिटी के लिए 58 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि की घोषणा की. पिछले साल जुलाई में, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में शानदार जीत के बाद बीसीसीआई ने टीम, सहयोगी स्टाफ और सेलेक्टर्स के लिए 125 करोड़ रुपये की घोषणा की थी.’