sunil gavaskar not happy with three changes india vs new zealand 2nd test reacts on washington sundar addition | IND vs NZ: टीम इंडिया में 3 बदलाव गावस्कर को नहीं आए रास, इस प्लेयर को बाहर करने पर भड़के

admin

sunil gavaskar not happy with three changes india vs new zealand 2nd test reacts on washington sundar addition | IND vs NZ: टीम इंडिया में 3 बदलाव गावस्कर को नहीं आए रास, इस प्लेयर को बाहर करने पर भड़के



IND vs NZ 2nd Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मुकाबले में 8 विकेट से शिकस्त के बाद भारत दूसरे मैच में तीन बदलाव के साथ उतरा. पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में जारी दूसरे मैच में रोहित एंड कंपनी ने कुलदीप यादव, केएल राहुल और मोहम्मद सिराज की जगह वाशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल और आकाशदीप को जगह दी. टीम इंडिया का यह फैसला दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर को रास नहीं आया. उन्होंने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है.
क्या बोले गावस्कर?
महान भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया में हुए बदलावों को लेकर कहा कि वाशिंगटन को शामिल करने से पता चलता है कि हार के बाद भारत ‘अपनी बल्लेबाजी को लेकर चिंतित’ है. बता दें कि भारतीय टीम पहले टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 46 रन पर ही ढेर हो गई थी, जो उसका घर पर खेलते हुए सबसे कम स्कोर भी है.
कुलदीप को चुनना चाहिए था
गावस्कर ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि चोट की चिंता के अलावा कोई टीम तीन बदलाव करेगी. वाशिंगटन सुंदर को शामिल करना वास्तव में बताता है कि वे अपनी बल्लेबाजी के बारे में चिंतित हैं. उनकी गेंदबाजी से ज्यादा, उन्हें निचले क्रम में उनकी बल्लेबाजी की जरूरत है. हां, न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी यूनिट में बाएं हाथ के बल्लेबाजों के बारे में बहुत चर्चा है, लेकिन मैं कुलदीप यादव को चुनूंगा, जो बाएं हाथ के बल्लेबाजों से भी मुकाबला छीन सकते हैं.’
मेहमान टीम ने जीता था टॉस
न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज के इस दूसरे टेस्ट में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. न्यूजीलैंड ने अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव करते हुए चोटिल तेज गेंदबाज मैट हेनरी की जगह बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनर को शामिल किया है.
टीम इंडिया की ऐसी है प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप.
न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11
टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, टिम साउदी, मिशेल सेंटनर, एजाज पटेल, विलियम ओरुके.



Source link