Team India In T20 World Cup 2022: टीम इंडिया (Team India) में अब लगातार टी20 क्रिकेट में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है. इस साल के अंत में टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप भी खेलना है, ऐसे में सेलेक्टर्स उन खिलाड़ियों को मौका दे रहे हैं जो स्क्वाड का हिस्सा रहने वाले हैं. लेकिन टीम में एक दिग्गज खिलाड़ी की अनदेखी हो रही है.
सेलेक्टर्स इस खिलाड़ी की कर रहे अनदेखी
टीम इंडिया (Team India) में हाल ही में दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या जैसे सीनियर खिलाड़ियों ने वापसी की है, लेकिन आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करने वाले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को नजरअंदाज किया जा रहा है. धवन 36 साल के हो चुके हैं और उन्होंने अपना आखिरी टी20 मैच पिछले साल जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. इसके बाद से उन्हें टीम में मौका नहीं मिला है.
टी20 वर्ल्ड कप में खेलना मुश्किल
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के लिए ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी भारतीय टीम में जगह बनाना मुश्किल नजर आ रहा है. शिखर को साउथ अफ्रीका सीरीज और आयरलैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया है. भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का भी ये ही मानना है कि धवन अब नेशनल टीम में वापसी नहीं कर पाएंगे.
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ‘नहीं, मुझे शिखर धवन नाम सामने आता नहीं दिख रहा है. अगर उन्हें वापसी करनी होती, तो वह इस टीम में होते. बहुत सारे लोग इंग्लैंड गए हैं, और वह इस टीम में हो सकता था. अगर वह नहीं है इस टीम में, तो मैं उसे टी20 वर्ल्ड कप के लिए वापसी करते हुए नहीं देखता.’
भारत के लिए अच्छा रहा प्रदर्शन
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में खेले हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 68 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने 27.92 की औसत और 126.36 की स्ट्राइक रेट से 1759 रन बनाए हैं. शिखर धवन ने टी20 क्रिकेट में 11 अर्धशतक भी जड़े हैं. वहीं उन्होंने लगातार 7 आईपीएल सीजन में 400 या उससे ज्यादा का स्कोर भी बनाया है.