Sunil Gavaskar lashed out at critics of Mohammad Siraj got angry during Brisbane Test India vs Australia | मोहम्मद सिराज के आलोचकों पर बरसे सुनील गावस्कर, ब्रिस्बेन टेस्ट के बीच सुना दी खरी-खोटी

admin

Sunil Gavaskar lashed out at critics of Mohammad Siraj got angry during Brisbane Test India vs Australia | मोहम्मद सिराज के आलोचकों पर बरसे सुनील गावस्कर, ब्रिस्बेन टेस्ट के बीच सुना दी खरी-खोटी



India vs Australia Mohammad Siraj: भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वहां के क्रिकेट एक्सपर्ट और फैंस के निशाने पर हैं. एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट के दौरान ट्रैविस हेड से भिड़ने के बाद उनकी लगातार हूटिंग हो रही है. यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी और एक्सपर्ट भी उनकी आलोचना कर रहे हैं. अब भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने इस पर अपना गुस्सा निकाला है. उन्होंने आईपीएल का उदाहरण देते अपनी बात रखी.
हेड और सिराज में हुई थी भिड़ंत
एडिलेड में हेड ने शतक पूरा करने के बाद डीप स्क्वायर लेग पर छक्का लगाया जिसके बाद सिराज ने उन्हें बोल्ड कर दिया. इसके बाद सिराज ने उन्हें ड्रेसिंग रूम की ओर जाने का इशारा किया था. हेड ने दावा किया कि उन्होंने आउट होने के बाद सिराज से कहा था कि ‘अच्छी गेंदबाजी की’ लेकिन भारतीय गेंदबाज ने इस दावे से इनकार किया. सिराज पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया. हेड को फटकार लगाई गई जबकि दोनों खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एक-एक डिमेरिट अंक भी दिया.
ये भी पढ़ें: ​ऑस्ट्रेलिया 400 पार…ब्रिस्बेन में बारिश के बाद आई हेड-स्मिथ की आंधी, बुमराह बचाई टीम इंडिया की लाज
गावस्कर ने क्या कहा?
गावस्कर ने ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ में कटाक्ष करते हुए लिखा, ”सिराज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के पंडितों से कड़ी प्रतिक्रिया मिल रही है. ऐसी प्रतिक्रिया वहीं दे रहे जिन्हें मैदान पर इस तरह के व्यवहार के लिए जाना जाता है.” उन्होंने लिखा, ”इससे ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसक नाराज हो सकते हैं कि सिराज ने शानदार शतक बनाने वाले स्थानीय खिलाड़ी को आक्रामक इशारा किया.”
ये भी पढ़ें: शतक से सातवें आसमान पर स्मिथ…जो रूट के महारिकॉर्ड की कर ली बराबरी, स्टीव वॉ और केन विलियम्सन से निकले आगे
दोहरे रवैये पर गावस्कर का हमला
गावस्कर ने दोहरे चरित्र पर कटाक्ष किया कि कैसे यही लोग अपने  खिलाड़ियों के असभ्य व्यवहार का समर्थन करते हैं. उन्होंने लिखा, ”यह लोग हालांकि अगले सेशन में की एशेज के दौरान ऑस्ट्रेलिया के किसी तेज गेंदबाज की इंग्लैंड के बल्लेबाज के खिलाफ इस तरह की हरकत का समर्थन करेंगे.” उन्होंने कहा, ”मीडिया में कुछ सुझाव थे कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को को फिर से पहले की तरह बेहद आक्रामक रवैया अपनाना चाहिए.”
आईपीएल का लिया नाम
गावस्कर हालांकि सिराज के गुस्से से आश्चर्यचकित थे क्योंकि आईपीएल ने खिलाड़ियों के बीच कटुता को कम कर दिया था. उन्होंने कहा, ”सिराज का गुस्सा आश्चर्यजनक था क्योंकि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटरों और कोचों को करोड़पति बनाने के अलावा एक काम किया है और वह काम है पहले से मौजूद कटुता को काफी हद तक कम करना.”



Source link