Sunil Gavaskar got very angry on Rishabh Pant says Stupid stupid stupid during India vs Australia 4th Test | टीम इंडिया के लिए हर मैच में विलेन बन रहा ये खिलाड़ी, अब गावस्कर ने बताया ‘मूर्ख’

admin

Sunil Gavaskar got very angry on Rishabh Pant says Stupid stupid stupid during India vs Australia 4th Test | टीम इंडिया के लिए हर मैच में विलेन बन रहा ये खिलाड़ी, अब गावस्कर ने बताया 'मूर्ख'



India vs Australia 4th Test: भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया में लगातार फेल हो रहे हैं. पर्थ, एडिलेड और ब्रिस्बेन के बाद अब वह मेलबर्न में भी कुछ नहीं कर पाए. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मुकाबले में भी उनका बल्ला खामोश रहा. इस बार वह कम रन की जगह गलत शॉट के कारण ज्यादा आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं. क्रिसमस के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम को गिफ्ट में अपना विकेट दिया है. इस कारण भारत के महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने उनकी जमकर आलोचना की है.
पंत से नाराज हुए गावस्कर
पंत का बेबाक शॉट खेलना कोई नई बात नहीं है. खास तौर पर टेस्ट क्रिकेट में दुनिया उनकी तेजतर्रार बल्लेबाजी से परिचित है. हालांकि, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर शनिवार (28 दिसंबर) को चौथे मैच के तीसरे दिन पहली पारी में में जो हुआ, वह टेस्ट क्रिकेट में उनके सबसे बेहतरीन पलों में से एक नहीं माना जाएगा. इसने गावस्कर को हैरान कर दिया और वह अपने गुस्से पर कंट्रोल नहीं कर पाए.
गावस्कर ने क्या कहा?
गावस्कर ने कहा, “आपके पास दो फील्डर हैं और फिर भी आप ऐसा करने के लिए जाते हैं. आपने पिछला शॉट मिस कर दिया, और देखिए आप कहां फंस गए. यह आपका विकेट गंवाना है. आप यह नहीं कह सकते कि यह आपका स्वाभाविक खेल है. मुझे खेद है. यह आपका स्वाभाविक खेल नहीं है. यह एक बेवकूफी भरा शॉट है. यह आपकी टीम को बुरी तरह से निराश करता है. आपको स्थिति को भी समझना होगा. उन्हें भारत के ड्रेसिंग रूम में नहीं जाना चाहिए, उन्हें दूसरे ड्रेसिंग रूम में जाना चाहिए.”
ये भी पढ़ें: ये बैटिंग शर्मनाक है…ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया को गिफ्ट में दिया अपना विकेट, लगातार 6 इनिंग्स में फेल
कैसे आउट हुए पंत?
पंत ने फाइन लेग पर पिक-अप लैप का प्रयास किया, लेकिन चूक गए. गेंद उनके पेट पर लगी, जिससे उन्हें असुविधा हुई.  अगली ही डिलीवरी पर संभलने के लिए समय लेने के बजाय पंत ऑफ-स्टंप के पार चले गए. उन्होंने एक और लैप शॉट खेलने की योजना बनाई. इस बार गेंद डीप थर्ड मैन की ओर चली गई, जहां नाथन लियोन ने एक बेहतरीन कैच लिया. लोगों ने तो यहां तक कि कह दिया कि पंत को उनका इगो खा गया.
ये भी पढ़ें: ‘इगो खा गया…’, ऋषभ पंत ने खेला बेकार शॉट तो भड़के फैंस, मेलबर्न में भी हो गए फेल
ऑस्ट्रेलिया में नहीं चल रहा बल्ला
पंत लगातार छठी इनिंग्स में अर्धशतक नहीं लगा पाए. न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के आखिरी मैच की दोनों पारियों में उन्होंने फिफ्टी लगाई थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही उनका फॉर्म चला गया. वह रन बनाने के लिए जूझते हुए नजर आ रहे हैं. पंत पर्थ टेस्ट की पहली पारी में 37 और दूसरी पारी में 1 रन बनाकर आउट हुए थे. इसके बाद एडिलेड में वह 21 और 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे. ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रॉ हुआ था और उसमें वह एक ही पारी में बैटिंग कर पाए थे. पंत 9 रन बनाकर आउट हुए थे.



Source link