Sunil Gavaskar bold prediction on Ishan Kishan says he can hit triple century in odi | Team India: सुनील गावस्कर ने किया बड़ा दावा, वनडे क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ेगा टीम इंडिया का ये बल्लेबाज

admin

Share



Indian Cricket Team: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) अपने बयानों के लिए फैंस के बीच काफी चर्चाओं में बने रहे हैं. उन्होंने हाल ही में एक और बड़ा बयान दिया, जो काफी सुर्खियां बटोर रहा है. उन्होंने टीम इंडिया के एक ऐसे खिलाड़ी का नाम बताया है जो वनडे फॉर्मेट में तिहरा शतक जड़ सकता है. ये खिलाड़ी 24 साल की उम्र में ही टीम इंडिया में अपनी एक अगल पहचान बना चुका है. 
वनडे में तिहरा शतक जड़ सकता है ये खिलाड़ी 
भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) वनडे में तिहरा शतक जड़ सकत हैं.  ईशान किशन (Ishan Kishan) ने हाल ही में बांग्लादेश के दौरे पर वनडे का सबसे तेज दोहरा शतक लगाया था. ऐसे में सुनील गावस्कर को लगता है कि ये खिलाड़ी वनडे में तिहरा शतक भी जड़ सकता है. उन्होंने इसके बीचे की बड़ी वजह भी बताई है. 
सुनील गावस्कर ने जमकर की तारीफ 
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने सोनी स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा, ‘जब भी हम युवा खिलाड़ियों को खेलता देखते है, तो हमें उनमें भारत का भविष्य दिखता है. जैसा कि हाल ही में ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में वनडे का सबसे तेज दोहरा शतक जड़ा था. उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को देखते हुए ऐसा लग रहा था कि ईशान चाहते तो उनके बल्ले से तिहरा शतक भी निकल सकता था. उनके पास हर वो काबिलियत है जिसके चलते वो मैदान के चारों-ओर बड़े-बड़े शॉट्स लगाते है. उनका स्क्वायर कट बिलकुल रिषभ पंत की तरह ही है, लेकिन उनके बल्ले से इतनी कम उम्र में 200 रन निकलना काफी बड़ी उपलब्धि रही.’
ईशान किशन ने खेली थी यादगार पारी 
बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के तीसरे वनडे में ईशान किशन (Ishan Kishan) ने 210 रनों की तूफानी पारी खेली थी. उन्होंने 126 गेंदों में ही अपना दोहरा शतक पूरा कर लिया था. वहीं, ईशान किशन (Ishan Kishan) ने 131 गेंदों की अपनी पारी में 24 चौके और 10 छक्के लगाए थे. ईशान किशन (Ishan Kishan) अब श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे और टी20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा बन सकते हैं. 
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link