Sunil Gavaskar Big Statement on Ravindra Jadeja after csk vs mi match ms dhoni | Sunil Gavaskar: सुनील गावस्कर ने अपने बयान से मचाया तहलका, इस खिलाड़ी की धोनी से कर दी तुलना

admin

Share



Sunil Gavaskar Big Statement: पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने हाल ही में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे एक खिलाड़ी की जमकर तारीफ की है. ये खिलाड़ी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम की हिस्सा है. सुनील गावस्कर का मानना है कि ये खिलाड़ी अपने कप्तान एमएस धोनी की तरह बिल्कुल निडर है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
गावस्कर ने अपने बयान से मचाया तहलका
पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) को लगता है कि आईपीएल 2023 के मैच में मुंबई इंडियंस पर चेन्नई सुपर किंग्स की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) अपने कप्तान एमएस धोनी की तरह बिल्कुल निडर हैं. उनका कहना है कि कोई स्टार जडेजा की कितनी भी तारीफ कर ले, कम है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ जडेजा का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ था. उन्होंने तीन विकेट (3/20) लिए और कैमरन ग्रीन का सनसनीखेज कैच लिया.
मुंबई इंडियंस के खिलाफ रहे सबसे सफल 
बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपनी योजनाओं को शानदार तरीके से पूरा किया. उन्होंने ईशान किशन (32), कैमरून ग्रीन (12), और तिलक वर्मा (22) के बेशकीमती विकेट लेकर मुंबई इंडियंस की रीढ़ तोड़ दी. उसके बाद अजिंक्य रहाणे ने 19 गेंदों पर 2023 सीजन का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा जिससे सीएसके ने शनिवार की रात मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हरा दिया.
गावस्कर ने जमकर की तारीफ 
गावस्कर ने आईपीएल के आधिकारिक टीवी ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘अपने कप्तान की तरह जडेजा बिल्कुल निडर हैं. ग्रीन का कैच असंभव था जिसे उन्होंने संभव बना दिया.’ दूसरी ओर, भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने जडेजा को सुपरहीरो कहा. हरभजन ने कहा, ‘रवींद्र जडेजा सही मायने में सुपरहीरो हैं. वह कभी भी गेंद या बल्ले से मैच को अपनी टीम के पक्ष में कर सकते हैं. हर कोई कैमरून ग्रीन का कैच नहीं ले सकता. वह एक खास खिलाड़ी हैं.’
रवि शास्त्री ने धोनी पर दिया बड़ा बयान
भारत के पूर्व कोच और कमेंटेटर रवि शास्त्री ने धोनी की सराहना करते हुए कहा कि सीएसके के कप्तान ने पिच का अच्छी तरह से आकलन कर सही चाल चली. शास्त्री ने कहा, ‘एमएस धोनी ने मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों के खिलाफ सेंटनर और जडेजा का बेहतरीन इस्तेमाल किया.’ चार बार की चैंपियन सीएसके अपना अगला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अपने अगले आईपीएल 2023 मैच में राजस्थान रॉयल्स से खेलेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|



Source link