Sunil Chhetri shined in comeback match scores Super goal India defeated Maldives in friendly Football Match | Football: कमबैक मैच में छा गए सुनील छेत्री, गोल करके मचाया धमाल, भारत ने मालदीव को बुरी तरह हराया

admin

Sunil Chhetri shined in comeback match scores Super goal India defeated Maldives in friendly Football Match | Football: कमबैक मैच में छा गए सुनील छेत्री, गोल करके मचाया धमाल, भारत ने मालदीव को बुरी तरह हराया



India vs Maldives Football: भारत ने बुधवार (19 मार्च) को शिलांग के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में फीफा इंटरनेशनल फ्रेंडली मैच में मालदीव को 3-0 से हरा दिया. टीम इंडिया के लिए इस मैच में पूर्व कप्तान सुनील छेत्री ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की. उन्होंने संन्यास से वापस लौटने का फैसला किया. छेत्री ने अपने कमबैक मैच को यादगार बनाया और एक शानदार गोल किया. उन्होंने इंटरनेशनल करियर का 95वां गोल दागा.
छेत्री का शानदार गोल
भारतीय टीम हाफटाइम तक 1-0 से आगे थी. अनुभवी डिफेंडर राहुल भेके (34वें मिनट) ने भारत के लिए पहला गोल किया. प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए लिस्टन कोलाको (66वें मिनट) ने महेश के कॉर्नर किक पर मजबूत हेडर के साथ भारतीय फुटबॉल टीम को 2-0 से आगे कर दिया. मैच के 76वें मिनट में सुनील छेत्री ने शानदार गोल किया. उन्होंने कोलाको के क्रॉस को बाएं से तेज हेडर के साथ नेट में पहुंचाकर अपना 95वां अंतरराष्ट्रीय गोल किया.
 
 
— Indian Football Team (@IndianFootball) March 19, 2025
 
ये भी पढ़ें: KKR के 3 विध्वंसक खिलाड़ी से RCB को खतरा, कोई ‘सिक्सर किंग’ तो कोई विकेट चटकाने में उस्ताद
मार्केज की कोचिंग में पहली जीत
इस जीत ने ब्लू टाइगर्स के लिए 15 महीने से चली आ रही अंतरराष्ट्रीय जीत के सूखे को खत्म करने का रास्ता साफ कर दिया. यह स्पेनिश कोच मनोलो मार्केज की कोचिंग में भारत की पहली जीत है.  भारत अब 25 मार्च को इसी मैदान पर एएफसी एशियाई कप 2027 क्वालीफायर में बांग्लादेश से खेलेगा. पहली बार सीनियर पुरुष अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी कर रहे इस स्टेडियम में उत्साह शुरू से ही देखने को मिला. दिग्गज स्ट्राइकर छेत्री 286 दिनों के बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी कर रहे थे और अपना 152वां मैच खेल रहे थे.
 
 
— Indian Football Team (@IndianFootball) March 19, 2025
 
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर को क्यों खरीदा? जयवर्धने-हार्दिक ने कर दिया खुलासा
पिछले साल लिया था संन्यास
40 वर्षीय छेत्री ने पिछले साल जून में फीफा विश्व कप 2026 क्वालीफायर में कुवैत के साथ गोल रहित ड्रॉ के बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास की घोषणा की थी. वह क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनेल मेसी और अली डेई के बाद पुरुष फुटबॉल में चौथे सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने अब तक 95 गोल किए हैं.



Source link