Summer special trains : तीन राज्यों में दौड़ेंगी ये गाड़ियां, रेलवे ने दिखाई हरी झंडी, देखें लिस्ट

admin

तीन राज्यों में दौड़ेंगी ये Summer Special trains, रेलवे ने दिखाई हरी झंडी

Last Updated:April 20, 2025, 22:35 ISTSummer special trains : गर्मी के दिनों में बढ़ने वाली भीड़ से निपटने के लिए रेल विभाग अभी से जुट गया है. लगातार स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की जा रही है. क्रम में ये नया ऐलान किया गया है. X

रेलवे ने चलाई 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेन।हाइलाइट्सरेलवे ने पांच जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें चलाईं.20 अप्रैल से 11 जुलाई तक ट्रेनें चलेंगी.अयोध्या से आनंद विहार 36 फेरे लगाएगी.Summer trains/मुरादाबाद. गर्मियों में बढ़ने वाली भीड़ की सुखद यात्रा के लिए रेलवे प्रशासन इंतजामों में जुटा है. लगातार स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की जा रही है. इसी क्रम में, अब पांच जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन दौड़ाने का फैसला किया गया है. रेलवे ने बिहार की भीड़ को देखते हुए कई ट्रेनें संचालित की हैं. 20 अप्रैल से 11 जुलाई तक चलने वाली ट्रेनें कई ट्रिप पूरr करेंगी. सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि समर रश को देखते हुए यात्री सुविधा के लिए लगातार समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं

ये तारीखें हुईं तय

अयोध्या से आनंद विहार के लिए स्पेशल ट्रेन (04213-14) 36 फेरे पूरा करेगी. 20 अप्रैल से अयोध्या और आनंद विहार से चलेगी. 11 जुलाई तक संचालित रहेगी. ट्रेन मुरादाबाद और बरेली में रुकेगी. ये ट्रेन हफ्ते में तीन दिन चलेगी. दिल्ली से दरभंगा (0401211) स्पेशल ट्रेन 22 अप्रैल से 12 जुलाई तक चलेगी. दिल्ली से मंगलवार व शुक्रवार और दरभंगा से बुधवार व शनिवार को चलने वाली स्पेशल ट्रेन के 24 ट्रिप लगेंगे. इस ट्रेन का मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर और हरदोई में ठहराव होगा.

स्पेशल ट्रेन के 8 ट्रिप

आनंद विहार से मुजफ्फरपुर के बीच स्पेशल ट्रेन (04030-29) के आठ ट्रिप लगेंगे. ट्रेन हफ्ते में दो दिन चलेगी. आनंद विहार से मंगलवार व शनिवार और मुजफ्फपुर से बुधवार व रविवार से संचालित होगी. इस ट्रेन के शाहजहांपुर, बरेली व मुरादाबाद स्टेशन पर रुकेगी. योगनगरी से मुजफ्फरपुर के बीच समर स्पेशल ट्रेन के 13 ट्रिप लगेंगे. 22 अप्रैल से 16 जुलाई तक चलने वाली ट्रेन हफ्ते में एक दिन चलेगी. योगनगरी से चलकर ट्रेन हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली व शाहजहांपुर में ठहराव होगा.

Location :Moradabad,Uttar PradeshFirst Published :April 20, 2025, 22:35 ISThomeuttar-pradeshतीन राज्यों में दौड़ेंगी ये Summer Special trains, रेलवे ने दिखाई हरी झंडी

Source link