Summer Cooling Tips: गर्मियों में बिना AC के घर को ठंडा रखने के आसान तरीके.

admin

Summer Cooling Tips: गर्मियों में बिना AC के घर को ठंडा रखने के आसान तरीके.

Last Updated:April 02, 2025, 20:54 ISTSummer Cooling Tips: गर्मी में बिना AC के घर ठंडा रखने के लिए खिड़की-दरवाजे खोलें, एग्जास्ट का उपयोग करें, प्राकृतिक पेंट लगाएं और हल्के रंग के कॉटन पर्दे लगाएं. बल्ब और ट्यूब लाइट्स दिन में बंद रखें.X

Summer Cooling Tipsहाइलाइट्सघर को ठंडा रखने के लिए खिड़की दरवाजे खोलें.प्राकृतिक पेंट का उपयोग घर को ठंडा रखता है.हल्के रंग के पर्दे और इंसुलेटेड ग्लास का उपयोग करें.
Summer Cooling Tips: भीषण गर्मी की शुरुआत हो चुकी है और हर दिन तापमान बढ़ता जा रहा है. इस तपती गर्मी में घर के अंदर भी रहना मुश्किल हो जाता है, खासकर तब जब लाइट चली जाए या कूलर और पंखा खराब हो जाए. ऐसे में गर्मी से तुरंत पसीना और हताशा बढ़ जाती है. इस समस्या से निपटने के लिए हर घर में तरह-तरह के बिजली उपकरण जैसे कूलर, पंखे और एयर कंडीशनर लगाए जाते हैं, जो काफी महंगे होते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि बिना किसी उपकरण के घर को आसानी से ठंडा रखने के कुछ तरीके.

गर्मियों में बिना AC के घर कैसे रखें ठंडाघर के अंदर का तापमान ठंडा रखने के लिए जरूरी है कि अंदर की गर्म हवा बाहर निकले. इसके लिए खिड़की और दरवाजे खोलकर रखें ताकि गर्म हवा बाहर जा सके और ठंडी हवा अंदर आ सके. आप घर में लगे एग्जास्ट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जो गर्म हवा को बाहर निकालता है. इससे गर्मी और उमस कम होगी और आपको थोड़ी राहत मिलेगी.

प्राकृतिक पेट का इस्तेमालआजकल मार्केट में कुछ प्राकृतिक पेंट भी उपलब्ध हैं जो घर को ठंडा रखने में मदद करते हैं. ये पेंट प्राकृतिक वस्तुओं से बने होते हैं, यानी इनमें हानिकारक केमिकल्स का उपयोग नहीं होता. इन्हें बनाने के लिए गाय के गोबर और मिट्टी का उपयोग किया जाता है. इनके उपयोग से घर का वातावरण ठंडा रहता है. गर्मियों में केमिकल वाले पेंट की जगह इन प्राकृतिक पेंट का उपयोग घर को ठंडा रखने के लिए फायदेमंद हो सकता है.

घर में करें यहां कुछ जरूरी बदलावघर के अंदर हल्के रंग के कॉटन के पर्दे लगाएं. इससे सूरज की रोशनी घर में नहीं आएगी. इसके अलावा, इंसुलेटेड ग्लास वाली खिड़कियां कमरे का तापमान बढ़ने से रोकने में मदद करती हैं. घर में हर जगह लाइट्स ऑन ना रखें. जरूरत न हो तो बल्ब और ट्यूब लाइट्स दिन में बंद रखें. इससे बिजली का बिल कम होगा और गर्मी भी कम होगी. यह छोटा सा बदलाव आपके कमरे के तापमान में बड़ा अंतर ला सकता है.

Location :Azamgarh,Uttar PradeshFirst Published :April 02, 2025, 20:54 ISThomeuttar-pradeshगर्मी से छुटकारा पाने के लिए AC ही नहीं जरूरी! बस फॉलो करें वायरल टिप्स

Source link