सुल्तानपुर: शादी विवाह का लगन शुरू हो चुका है ऐसे में जिन लोगों का रिश्ता हो गया है वे लोग दूल्हा और दुल्हन बनने के लिए बाजार से खरीदारी करने में लगे हुए हैं. आज हम आपको सुल्तानपुर की एक ऐसी दुकान के बारे में बताने वाले हैं, जहां दूल्हे के लिए कई प्रकार की शेरवानी उपलब्ध हैं, जो किफायती दामों में मिलती हैं. ये दुकान शेरवानी के लिए काफी प्रसिद्ध है. यहां पर शेरवानी खरीदने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. सुल्तानपुर के चौक स्थित अल्फा दूल्हा बाजार के नाम से यह दुकान सुल्तानपुर समेत आसपास के जिलों में कई तरह की शेरवानी के लिए जानी जाती है.
इतने प्रकार की हैं शेरवानीअल्फा दूल्हा बाजार के दुकानदार मोहम्मद आसिफ ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया की उनके पास कई तरह की शेरवानी उपलब्ध हैं, जिनमें राजस्थानी शेरवानी, इंडो-वेस्टर्न शेरवानी, श्रग शेरवानी, जोधपुरी सूट और जोधपुरी श्रग सूट शामिल हैं. इनकी कीमत ₹5000 से शुरू होकर ₹25000 तक है.
दूल्हे के अन्य सामान भी हैं मिलते हैंदुकानदार मोहम्मद आसिफ ने बताया कि उनके पास शेरवानी के अलावा कोट-पैंट, जिसकी कीमत ₹3500 से लेकर ₹10,000 तक है, और ब्लेज़र, जिसकी कीमत ₹2000 से ₹5000 तक है, भी उपलब्ध हैं. इसके साथ ही दूल्हे के लिए टोपी, मौर, माला, जूता आदि सामान भी यहां मिलते हैं. दूल्हे के श्रृंगार का सामान ही नहीं, बल्कि बारातियों के लिए भी यहां किफायती दामों में सब कुछ उपलब्ध है.
बॉलीवुड डिजाइन की शेरवानी भी उपलब्धलोकल 18 से बात करते हुए दुकानदार ने बताया कि इस दुकान में बॉलीवुड की प्रसिद्ध डिजाइनर शेरवानी से मिलती-जुलती शेरवानी भी उपलब्ध हैं. यही शेरवानी ग्राहकों को सबसे ज्यादा पसंद आती हैं. इसके अलावा, यह दुकान हर बजट के हिसाब से विकल्प प्रदान करती है. अगर कम दाम में वैरायटी चाहिए तो वो भी उपलब्ध है. हालांकि, डिज़ाइनर शेरवानी के लिए आपको अपनी जेब पर थोड़ा अतिरिक्त भार डालना होगा.
कैसे पहुंचें इस दुकान परअगर आप भी दूल्हे के लिए शेरवानी, कोट-पैंट, ब्लेज़र, टोपी, मौर, माला आदि या फिर बारातियों के लिए सामान खरीदना चाहते हैं, तो आपको सुल्तानपुर शहर स्थित घंटाघर के चौक पर अल्फा दूल्हा बाजार के नाम से मोहम्मद आसिफ की यह दुकान मिल जाएगी. यहां आप अपनी पसंद और बजट के मुताबिक शेरवानी ले सकते हैं.
Tags: Local18, New fashions, News18 uttar pradesh, Sultanpur newsFIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 15:30 IST