सुल्तानपुर में इन 3 जगहों पर शुरू होगी पार्किंग, खत्म होगा जाम का झाम, शुरू हुई टेंडर प्रक्रिया

admin

comscore_image

सुल्तानपुर: शहर में अब जाम से निजात पाने के लिए नगर पालिका परिषद सुल्तानपुर द्वारा तीन पार्किंग स्थल विकसित किए जा जाएंगे. इसके लिए टेंडर प्रक्रिया जारी कर दी गई है. शहर के उन तीन स्थानों का चयन किया जाएगा जहां सबसे ज्यादा जाम की समस्या बनी रहती है. इसके लिए दीवानी न्यायालय, पर्यावरण पार्क और वेंडिंग जोन के निकट पार्किंग स्थल के लिए जगह चुनी गई है. जैसे ही टेंडर आवंटित हो जाएगा वैसे ही वाहनों की पार्किंग शुरू कर दी जाएगी. इससे शहर में लगने वाले जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल सकेगी.इतने वाहनों के पार्किंग की व्यवस्थालोकल 18 से बातचीत के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि दीवानी न्यायालय पर्यावरण पार्क और वेंडिंग जोन में तीनों स्थानों को मिलाकर करीब 200 से अधिक चार पहिया वाहन और 300 से अधिक दो पहिया वाहनों को खड़ा करने की व्यवस्था इन पार्किंग में की जाएगी.कंजस्टेड सड़कों से होने वाले जाम से मिलेगी निजातसुल्तानपुर शहर के प्रमुख जगहों पर आए दिन वाहनों को सड़क किनारे खड़े रखने की वजह से जाम लगता है. कई जगह पर यातायात पुलिस द्वारा प्रवेश निषेध का बोर्ड भी लगाया गया है उसके बावजूद भी लोग उल्टे सीधे ढंग से वहां वाहन खड़े करते हैं. शहर की सड़क कन्जेस्टेड हैं इसलिए जाम की समस्या ज्यादा बनी रहती है. इसी समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा पार्किंग स्थल का निर्धारण किया गया है.सुरक्षित होंगे वाहनसुल्तानपुर में जगह-जगह बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं. अक्सर दीवानी न्यायालय के निकट पर्यावरण पार्क और नगर कोतवाली के पीछे से बाइक चोरी होने की घटनाएं होती रहती हैं. ऐसे में नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि पार्किंग स्थल में वाहनों के खड़ा करने से चोरी की घटनाओं में कमी आएगी और लोग अपने वाहनों को सुरक्षित रख सकेंगे.FIRST PUBLISHED : November 3, 2024, 21:26 IST

Source link