सुल्तानपुर में आज मनाया जाएगा श्री कृष्ण का भव्य जन्मोत्सव, होंगे ये कार्यक्रम, जानिए महत्व

admin

सुल्तानपुर: वैसे तो श्री कृष्ण जन्मोत्सव अगस्त माह में मनाया जा चुका है, लेकिन सुल्तानपुर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव भव्य तरीके से  आज यानि गुरुवार को मनाया जाएगा. इस कार्यक्रम में  जयपुर भोपाल आदि शहरों के  मशहूर भजन गायक अपनी प्रस्तुति देंगे. ऐसे में हम जानने का प्रयास करते हैं कि आखिर कार्तिक मास की एकादशी को सुल्तानपुर में क्यों श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाता है.

इसलिए मनाया जाता है जन्मोत्सवश्री हनुमानगढ़ी खाटू श्याम मंडल के अध्यक्ष मनीष कसौधन ने बताया कि हम लोग अगस्त माह में होने वाले जन्माष्टमी के दिन भव्य तरीके से जन्मोत्सव मनाते हैं, लेकिन हमारे समाज के लिए कार्तिक मास की देवउठनी एकादशी का अधिक महत्व है. ऐसे में सुल्तानपुर में कार्तिक मास की एकादशी को श्री श्याम जन्मोत्सव भव्य तरीके से मनाया जाता है.

यह रहेगा कार्यक्रमसुल्तानपुर शहर में श्री हनुमानगढ़ खाटू श्याम मंडल द्वारा 7 नवंबर को श्री श्याम जन्मोत्सव संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है, जो अपनी भव्यता और भजन गायकों के रस से सुल्तानपुर वासियों के मन को मोहने का काम करेगा. आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में भव्य दरबार, अखंड ज्योति, अलौकिक शृंगार, इत्र वर्षा के साथ-साथ 56 भोग का प्रबंध किया गया है. अगर आप भी इस संकीर्तन का आनंद उठाना चाहते हैं, तो आपको सुल्तानपुर शहर स्थित सरस्वती मैरिज लॉन पहुंचना होगा. जिसमें प्रवेश निशुल्क है. यह कार्यक्रम शाम 6:00 बजे से देर रात तक चलेगा.

आ रहे हैं मशहूर भजन गायकश्री श्याम जन्मोत्सव को भव्य बनाने के लिए दूर-दूर से मशहूर भजन गायक आ रहे हैं. जिसमें मध्य प्रदेश से शिवानी शर्मा, ग्वालियर से आशीष शर्मा,जयपुर से आयूष सोमानी और लुधियाना से तृप्ति लड्डा अपनी भजन गायकी से सुल्तानपुर के लोगों को भजन का रसपान कराएंगी. इसके अलावा स्वर्ण लहरी नारायणी म्यूजिकल समूह भी अयोध्या से आ रहा है. आपको बता दें कि श्री हनुमानगढ़ खाटू श्याम मंडल द्वारा इस भव्य संकीर्तन के आयोजन का यह तृतीय वर्ष है.
Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : November 7, 2024, 08:36 IST

Source link