सुल्तानपुर में 50 साल से बना रहे हैं गणेश जी की मूर्तियां, इतनी होती है कीमत

admin

comscore_image

सुल्तानपुर: वैसे तो महाराष्ट्र में गणेश उत्सव बड़े धूम धाम के साथ मनाया जाता है लेकिन, सुल्तानपुर में इस उत्सव को मनाने के लिए पश्चिम बंगाल के मूर्तिकार भगवान गणेश की अनोखी मूर्तियां तैयार कर रहे हैं. ये छोटे से लेकर बड़े साइज तक की मूर्तियां बनाते हैं. इन मूर्तियों को बनाने के लिए कोलकाता का एक मूर्तिकार परिवार है जो पिछले 50 सालों से प्रत्येक वर्ष सुल्तानपुर में गणेशोत्सव के लिए मूर्तियां तैयार करता है. भगवान गणेश की इन मूर्तियों को बनाने के लिए कलाकारों द्वारा पैरा, बाध की तोड़ी, बांस, चिकनी मिट्टी आदि का प्रयोग किया जाता है.पीढ़ी दर पीढ़ी चला आ रहा मूर्ति बनाने का पेशाकोलकाता से आए हुए मूर्तिकार राबिन पाल बताते हैं कि सुल्तानपुर में मूर्ति बनाने का काम उनके पिता ने शुरु किया था. अब उसका जिम्मा उन्होंने ले लिया है और सुल्तानपुर के लोगों के लिए प्रत्येक वर्ष गणेशोत्सव पर मूर्तियां तैयार करते हैं.यह है मूर्तियों का दामसिविल लाइन के सेण्ट पाॅल चर्च के सामने मूर्तिकार राबिन पाल द्वारा बनाई जा रही इन मूर्तियों के दाम सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. एक तरफ जहां छोटी मूर्तियां पांच हजार रुपए के दाम में हैं तो वहीं दूसरी तरफ बड़ी मूर्तियों का दाम 1 लाख रुपए तक है.विशेष आर्डर पर तैयार की जाती हैं मूर्तियांगणेशोत्सव के लिए बनाई जाने वाली यह मूर्तियां विशेष आर्डर पर तैयार की जाती हैं. इन मूर्तियों को बनाने में लगभग 1 महीने का समय लग जाता है. इसलिए अगर आप भी गणेश उत्सव के कार्यक्रम को आयोजित करने की सोच रहे हैं तो पहले से आपको सूचना दे देनी चाहिए.FIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 22:22 IST

Source link