Last Updated:April 15, 2025, 16:24 ISTSultanpur News: सुल्तानपुर के बल्दीराय तहसील में भवानीगढ़ से अयोध्या के जोरियम पूरे हरिवंश तक जाने वाली सड़क के पुनर्निर्माण की स्वीकृति दे दी गई है. इससे सुल्तानपुर और अयोध्या के लोगों को काफी फायदा होगा, उन्ह…और पढ़ेंX
सड़क हाइलाइट्सभवानीगढ़-अयोध्या सड़क का पुनर्निर्माण स्वीकृत8.30 किमी लंबी सड़क से जाम की समस्या कम होगीसुल्तानपुर-अयोध्या आवागमन होगा सुलभसुल्तानपुर:- प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या न सिर्फ भारत में, बल्कि दुनियाभर में प्रसिद्ध है. हर साल लाखों श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए यहां आते हैं. इतनी बड़ी संख्या में लोगों के आने से अक्सर सड़कों पर जाम लग जाता है. वहीं, इस साल प्रयागराज में हुए महाकुंभ के दौरान भी श्रद्धालुओं को भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा. इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए अब उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले की बल्दीराय तहसील में एक सड़क का पुनर्निर्माण और चौड़ीकरण किया जा रहा है. इसके लिए बजट भी पास हो चुका है. लगभग 8.30 किलोमीटर लंबी इस सड़क के बनने से अयोध्या और सुल्तानपुर के लोगों को आने-जाने में आसानी होगी और ट्रैफिक की समस्या भी कम होगी
इन लोगों को होगा फायदा पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड तृतीय के अधिशाषी अभियंता रवीन्द्र आर्य ने बताया, कि शासन द्वारा सुल्तानपुर के बल्दीराय तहसील में भवानीगढ़ से अयोध्या के जोरियम पूरे हरिवंश तक जाने वाली सड़क के पुनर्निर्माण की स्वीकृति दे दी गई है. इससे सुल्तानपुर और अयोध्या के सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा होगा. क्योंकि ट्रैफिक का दवाब अधिक रहता है, ऐसे में इस सड़क के निर्माण से जाम की समस्या से भी निजात पाया जा सकेगा.
इतनी है सड़क की लंबाई यह सड़क 8.30 किलोमीटर लंबी है, जो बल्दीरा तहसील के भवानीगढ़ से अयोध्या के जोरियम पूरे हरिवंश तक जाती है. पिछले वित्तीय वर्ष में ही इस सड़क के लिए 3 करोड़ रुपए की धनराशि जारी कर दी गई थी लेकिन प्रक्रिया पूरी न होने की वजह से यह धनराज पीडब्ल्यूडी द्वारा वापस कर दी गई थी. लेकिन अप्रैल माह में शासन द्वारा फिर आश्वासन मिलने पर अब इस सड़क का पुनर्निर्माण किया जाएगा. इसके लिए 7. 20 करोड़ रुपए का बजट पारित किया गया है.
हजारों लोगों का होता है आवागमन इस सड़क के पुनर्निर्माण और चौड़ीकरण से सैकड़ो लोगों को फायदा होगा, क्योंकि यह सड़क दो जिलों को आपस में जोड़ती है. जिससे सुल्तानपुर और अयोध्या का आवागमन सुलभ हो सकेगा और लोग जाम की समस्या से भी निजात पा सकेंगे. इस सड़क के निर्माण कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.
Location :Sultanpur,Uttar PradeshFirst Published :April 15, 2025, 16:24 ISThomeuttar-pradeshसुल्तानपुर के भवानीगढ़ से अयोध्या जाने वाली बनेगी सड़क, जानें क्या होगा फायदा