sultanpur iti campus placement drive apprentice recruitment new holland tractor sa

admin

sultanpur iti campus placement drive apprentice recruitment new holland tractor sa

सुल्तानपुर: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुल्तानपुर में 25 अक्टूबर को कैंपस ड्राइव प्लेसमेंट का आयोजन किया जाएगा. जिसमें अप्रेंटिस के लिए पद भरे जाएंगे. इन पदों में पुरुषों और महिला प्रशिक्षुओं के लिए भर्ती निकाली गई है. दरअसल द न्यू हालैंड ट्रैक्टर कंपनी द्वारा नोएडा में आईटीआई पास अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण देने का अवसर दिया है. इसमें पात्र अभ्यर्थी अप्रेंटिस के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसमें उनका प्रशिक्षण के साथ-साथ स्टाइपेंड भी दिया जाएगा.

इन पदों पर होगी भर्ती श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की एन.सी.एस. काउंसलर कंचन पांडेय ने लोकल 18 को बताया कि द न्यू हालैंड ट्रैक्टर कंपनी द्वारा फिटर,मैकेनिस्ट, ट्रैक्टर मैकेनिक,डीजल मकैनिक, मोटर मैकेनिक, पेंटर और टर्नर के पदों पर अप्रेंटिस के लिए आवेदन मांगे गए हैं. कंपनी में इसके लिए कल 200 पद निर्धारित किए गए हैं जिसमें 150 पद पुरुषों के लिए और 50 पद महिला अभ्यर्थियों के लिए हैं.

क्या है निर्धारित मानदंड न्यू हॉलैंड कंपनी द्वारा इन पदों पर भारती के लिए निर्धारित मंधना तय किए गए हैं जिसमें अलग-अलग ट्रेड के लिए अलग-अलग डिग्री धारक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं वहीं महिलाएं के लिए किसी भी विशेष ट्रेड की अनिवार्यता नहीं है. आवेदक 2022,2023,2024 में आईटीआई पास हुआ हो और उसकी उम्र 18 से 24 वर्ष के बीच हो. इसके साथ ही बीटेक के अभ्यर्थी भी आवेदन के लिए पात्र हैं और जो इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं उनका वजन 55 किलोग्राम और 5 फुट 5 इंच की हाइट होनी चाहिए.

बिहार के इस जिले में होगी रोजगार की बौछार! जानें कब और कैसे मिलेगा नौकरी का सुनहरा मौका

इतना मिलेगा स्टाइपेंड और यहां करें आवेदन जो भी अब धरती इस कंपनी में सेलेक्ट किए जाएंगे उनको कुल 13992 रु प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएग. इसके साथ ही फ्री कैंटीन की सुविधा और 2 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस कवर भी दिया जाएगा. इच्छुक अभ्यर्थी पयागीपुर स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुल्तानपुर के ट्रेनिंग काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल में दिनांक 25 अक्टूबर को संपर्क कर सकते हैं. अभ्यर्थियों को अपने सभी डाक्यूमेंट्स की दो प्रति साथ लाना होगा.
Tags: Local18, Special Project, Sultanpur news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : October 22, 2024, 11:44 IST

Source link