सुकन्या समृद्धि योजना: 6 माह में खुले 900 बेटियों के अकाउंट, फायदा जान आप भी पहुंच जाएंगे डाकघर

admin

सुकन्या समृद्धि योजना: 6 माह में खुले 900 बेटियों के अकाउंट, फायदा जान आप भी पहुंच जाएंगे डाकघर

मुरादाबाद /पीयूष शर्मा: सुकन्या समृद्धि खाता योजना में बेटियों के खाते खुलवाने में उनके माता-पिता काफी रुचि दिखा रहे हैं. इस योजना के तहत मुरादाबाद मंडल के डाकघरों में एक साल के अंदर करीब 20 हजार बेटियों के खाते खोले गए. हर महीने मुख्य डाकघरों में करीब 500 खाते सुकन्या समृद्धि के खोले जा रहे हैं.

मुरादाबाद मंडल (मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, संभल) में 87 डाकघर हैं. इसमें मुरादाबाद जिले के मुख्य डाकघर के साथ 36 उप डाकघर शामिल हैं. इन सभी डाकघरों में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाते खोले जाते हैं. मंडल के डाकघरों में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत एक साल में करीब 20 हजार खाते खुल चुके हैं. लोग रोज अपनी बेटियों का खाता खुलवाने के लिए डाकघर पहुंच रहे हैं.

6 महीने में खोले गए 9000 खाते, ये हैं फायदेमंडल के डाकघरों में छह महीने के भीतर सुकन्या समृद्धि खाता योजना के करीब 9 हजार खाते खोले गए. इसमें मुरादाबाद जिले के तीन हजार खाते शामिल हैं. सुकन्या समृद्धि योजना के तहत कोई भी अभिभावक अपनी बेटी के खाते में वर्ष में कम से कम एक हजार और अधिक से अधिक 1.50 लाख रुपये जमा कर सकता है. वर्तमान समय में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाते में जमा पैसे पर 8.2 प्रतिशत की चक्रवृद्धि ब्याज दर मिल रहा है. बेटी का खाता खुलने के दिन से लेकर 14 वर्ष तक खाते में पैसा जमा किया जा सकता है. इसके अलावा डाकघरों में महिला सम्मान निधि, मंथली इनकम स्कीम अकाउंट, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम अकाउंट, किसान विकास पत्र आदि अकाउंट खोले जाते हैं.

सभी डाकघर में सेवा उपलब्धमुरादाबाद के सीनियर पोस्ट मास्टर संजय गुप्ता ने बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत सभी डाकघरों में खाता खोलने की सेवा उपलब्ध है. बेटियों का खाता खोलने के लिए डाकघरों की ओर से हर महीने जगह- जगह कैंप भी लगाया जाता है. कोई भी अभिभावक अपनी बेटी का खाता डाकघर या कैंप में आकर खुलवा सकता है.
Tags: Local18, Moradabad News, New Scheme, UP newsFIRST PUBLISHED : August 12, 2024, 10:35 IST

Source link