सुहागरात के 15 दिन बाद दुल्हन बनी ‘मुस्कान’, दिलवर की चाह में ली कुर्बानी, अपने सिंदूर का ही पिया खून!

admin

सुहागरात के 15 दिन बाद दुल्हन बनी 'मुस्कान', दिलवर की चाह में ली कुर्बानी, अपने सिंदूर का ही पिया खून!

Last Updated:March 24, 2025, 23:53 ISTEtawah Latest News: सुहागरात के 15 दिन बाद दुल्हन ने बेरहमी से अपने पति को मौत के घाट उतार दिया. पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की. मेरठ के बाद यूपी में फिर एक और ऐसा केस देखने को मिला. मेरठ के बाद औरेया में पति की हत्या. औरेया. मेरठ की तरह यूपी के औरेया में सुहागरात के 15 दिन बाद पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया. अपनी शादी से असंतुष्ट युवती ने प्रेम प्रसंग के चलते अपने प्रेमी के साथ मिलकर दो लाख की सुपारी देकर पति की हत्या करा दी. लेकिन पुलिस ने छानबीन के दौरान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्या के तीनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या का पर्दाफास कर दिया है. मामला उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद स्थिति थाना क्षेत्र सहार के ग्राम पलिया का है.

19 मार्च को दिलीप कुमार को कुछ अज्ञात लोगों ने एक गेहूं के खेत मे लेजाकर बुरी तरह लहू लुहान कर मरणासन्न स्थिति मे छोड़ सिया और भाग गये. जब अपराधी मौके से भाग गये तब किसी ग्रामीण ने इसकी सूचना 112 को फोन करके दे दी. सहार थाना की पुलिस पार्टी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दिलीप को जिला अस्पताल मे भर्ती कर दिया. जहां इलाज के दौरान तीसरे दिन उसकी मौत हो गई.

हनीमून पर मनाली गए कपल, रात को रिकॉर्ड किया रोमांटिक वीडियो, दूल्हा-दुल्हन का प्राइवेट मोमेंट वायरल

मृतक के भाई संदीप ने इस मामले मे अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर कराया. पुलिस ने जांच के दौरान तमाम सीसी टीवी कैमरों को खंगाला तो पता चला कि घटना वाले दिन राम जी नागर की वाईक पर बैठा मृतक दिलीप दिखा. पुलिस ने शक के आधार पर नागर को हिरासत मे लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो मामला का खुलासा हो गया.

मृतक दिलीप यादव की शादी पन्द्रह दिन पूर्व 5 मार्च 2025 को प्रगति के साथ हुई थी. लेकिन प्रगति अपने गांव के अनुराग से प्यार करती थी. इस शादी से वह नाखुश थी. उसने अपने प्रेमी के साथ मिल कर दो लाख की सुपारी राम जी नागर को दी. इसके एवज मे एक लाख एडवांश भी दे दिया था. आज वाकी पैसा लेने रामजीनागर आया तो पुलिस ने प्रेमी, प्रेमिका सहित हत्यारे को दबोच कर जिला न्यायालय मे पेश किया.

न्यायालय के आदेश पर तीनो को जेल भेज दिया है. हालांकि पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने पूरे कुलसी के बाद बताया कि इस प्रकरण में एक दो लोग और है जिनकी गिरफ्तारी के बाद खुलासा किया जाएगा. बहरहाल मेरठ का मामला अभी शांत नहीं हुआ था लेकिन तब तक औरैया के मामले ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं.
Location :Etawah,Etawah,Uttar PradeshFirst Published :March 24, 2025, 23:53 ISThomeuttar-pradeshसुहागरात के 15 दिन बाद दुल्हन बनी ‘मुस्कान’, प्रेमी संग पति की कर दी हत्या

Source link